हरमननप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज खेलेंगी। इसके बाद दूसरा टी20आई मुकाबला 13 सितंबर को डर्बी में और अंतिम मैच 15 सितंबर को ब्रिस्टल में खेला जाएगा।
कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games-2022) में सिल्वर मेडल जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज से दौर की शुरुआत करने जा रही है और इसका पहला मैच आज यानी के शनिवार रात को चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला जाएगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए दौरा बेहद खास हाेने वाला है क्योंकि टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) के लिए आखिरी दौरा है और इसके बाद वो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेंगी। झूलन 2018 में ही T20I से संन्यास ले चुकी है और अब वह 24 सितंबर को ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले आखिरी मैच के बाद वनडे को भी अलविदा कह देंगी।
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज खेलेंगी। इसके बाद दूसरा टी20आई मुकाबला 13 सितंबर को डर्बी में और अंतिम मैच 15 सितंबर को ब्रिस्टल में खेला जाएगा। आइए आपको बताते हैं कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच होने वाले मैच का कब और कहां और कैसे लाइव एक्शन देख सकते हैं।