रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अभी तक 36 मुकाबले खेले हैं जिसमें 30 बार जीत दर्ज की है। वहीं विराट कोहली की बात करें तो भारत ने उनकी कप्तानी में 50 में से 30 मुकाबले जीते थे।
एशिया कप 2022 में भारत ने अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत के साथ किया। चिर-प्रतिद्वंदी टीम को हराने के बाद टीम इंडिया का अगला मैच हांग कांग के खिलाफ 31 अगस्त बुधवार को है। इस मैच को जीतकर भारत सुपर 4 में अपनी जगह पक्की करेगा। हांग कांग के खिलाफ टीम इंडिया के जीत दर्ज करते ही रोहित शर्मा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे। यह रिकॉर्ड है टी20आई क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अभी तक 36 मुकाबले खेले हैं जिसमें मात्र 6 ही बार हार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है, वहीं 30 बार भारत जीता है। वहीं विराट कोहली की बात करें तो कोहली ने बतौर कप्तान भारत को 50 में से 30 मुकाबले जीताए हैं। अगर रोहित कल जीत दर्ज करने में कामयाब रहते हैं तो वह टी20आई क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे।
बतौर कप्तान भारत को सबसे ज्यादा मैच जीताने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है। इस पूर्व कप्तान की अगुवाई में भारत ने 72 में से 41 मुकाबले जीते हैं।
टी20आई क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान
धोनी – 41 जीत
विराट कोहली – 30 जीत
रोहित शर्मा – 30 जीतपाकिस्तान पर पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में मुश्किल ही बदलाव करेंगे। टॉप ऑर्डर के फेल होने के बावजूद रोहित शर्मा केएल राहुल और विराट कोहली को अधिक से अधिक मौके देना चाहेंगे ताकि वह अपनी लय हासिल करें। पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने पंत के ऊपर कार्तिक को खिलाया था, हांग कांग के खिलाफ भी पंत का खेलना मुश्किल ही दिखाई दे रहा है।