IND vs ZIM 2nd ODI: प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत को दिलाई चौथी सफलता, मधेवीर लौटे पवेलियन

भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। टीम इंडिया पहला वनडे 10 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है।

Zimbabwe vs India 2nd ODI Live: भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एकमात्र बदलाव दीपक चाहर के रूप में हुआ है, उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को जगह मिली है। हालांकि अभी तक साफ नहीं हुआ है कि उन्हें बाहर क्यों किया गया है। पहले वनडे में चाहर ने लाजवाब गेंदबाजी की थी। वहीं जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए हैं। बता दें, भारत पहला वनडे 10 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है।

IND vs ZIM LIVE-

ZIM 46/4 (15)

01:47 PM: 13वां ओवर लेकर आए प्रसिद्ध कृष्णा ने चौथी गेंद पर मधेवीर को दो के निजी स्कोर पर आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। पिछले दो ओवर में मेजबान टीम तीन विकेट खो चुकी है।

01:43 PM: ओवर की आखिरी गेंद पर शार्दुल को मिली एक और विकेट। इस बार उन्होंने कप्तान चकाब्वा को फंसाया। 12 ओवर के बाद जिम्बाब्वे तीन विकेट के नुकसान पर 29 रन।

01:38 PM: 12वां ओवर लेकर आए शार्दुल ठाकुर ने पहली ही गेंद इनोसेंट काइया को आउट कर भारत को दूसरी विकेट दिलाई। वह 27 गेंदों पर 16 रन बनाकर हुए आउट।

01:35 PM: मोहम्मद सिराज अपने पहले स्पेल में अभी तक 6 ओवर डाल चुके हैं जिसमें उन्होंने 8 रन खर्च एक विकेट लिया है। इस दौरान उन्होंने दो ओवर मेडन भी डाले हैं।

01:31 PM: पहले 10 ओवर का खेल खत्म हो गया है और जिम्बाब्वे का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 26 रन है। पहला पावरप्ले भारत के नाम रहा।

01:23 PM: 9वां ओवर लेकर आए मोहम्मद सिराज ने बाहर जाती गेंद पर कैटानो को अपने जाल में फंसाया। गेंद उनके बैट का बाहरी किनारा लेते हुए विकेट कीपर संजू सैमसन के दस्तानों में गई। 20 के स्कोर पर जिम्बाब्वे को लगा पहला झटका।

01:19 PM: इनोसेंट काइया ने 47वीं गेंद पर जिम्बाब्वे की पारी का पहला चौका लगाया। काइया 10 और कैटानो 7 रन बनाकर क्रीज पर। 8 ओवर के बाद मेजबान 20 रन।

01:18 PM: गेंदबाजी में बदलाव, प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अटैक पर आए शार्दुल ठाकुर। 

01:10 PM: मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की कसी हुई गेंदबाजी जारी है। पहले 6 ओवर से दोनों गेंदबाजों ने मात्र 10 ही रन खर्च किए हैं। भारत को यहां पहले विकेट की तलाश है।

12:58 PM: मोहम्मद सिराज ने भी तीसरा ओवर मेडन डाला। भारतीय गेंदबाजों की यह अच्छी शुरुआत है। अभी तक दोनों गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया है।

12:53 PM: प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी, मेडन ओवर से उन्होंने शुरुआत की है। इस ओवर में उनकी लाइन और लेंथ भी शानदार थी।

12:48 PM: मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी, पहले ओवर से खर्च किया मात्र एक रन, दूसरे छोर से उनका साथ प्रसिद्ध कृष्णा देंगे।

12:44 PM: जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज इनोसेंट कैया, और ताकुदज़्वानाशे कैटानो के साथ भारतीय टीम मैदान पर उतरी। मोहम्मद सिराज गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे।

12:17 PM: केएल राहुल ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, दीपक चाहर की जगह शार्दुल ठाकुर को मिला मौका।

भारत की प्लेइंग XI: शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (c), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (wk), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

जिम्बाब्वे की प्लेइंग XI: इनोसेंट कैया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकबवा (w/c), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा

12:05 PM: 10 मिनट बाद भारत बनाम जिम्बाब्वे मुकाबले का टॉस होगा, मैच 12 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा।

11:52 AM: पहले वनडे में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। दीपक चाहर, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा को 3-3 विकेट मिले थे। कुलदीप यादव थोड़ा फीके नजर आए, मगर आज उन्हें कुछ करिशमा करना होगा।

11:40 AM: भारत जिम्बाब्वे पर अब तक लगातार 13 जीत दर्ज कर चुका है, आज केएल राहुल की अगुवाई में टीम इंडिया की नजरें जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए 14वीं जीत पर होगी।

11:33 AM: भारत की संभावित प्लेइंग XI: शिखर धवन, केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज/आवेश खान

जिम्बाब्वे टीम: इनोसेंट काया, तदीवानाशे मारुमनी, वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रेजिस चकबवा (w/c), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची, डोनाल्ड तिरिपानो, मिल्टन शुम्बा, तनाका चिवंगा, टोनी मुन्योन्गा, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्लाइव मडांडे, जॉन मासारा

भारत टीम: शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (सी), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, अवेश खान , रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *