Shikhar Dhawan Reveals Sanju Samson Exit: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की सीरीज के दूसरे वनडे के बाद शिखर धवन ने संजू सैमसन को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के कारण का खुलासा किया। सीरीज का दूसरा वनडे केवल 12.5 ओवर के खेल के बाद बारिश के कारण बेनतीजा रहा।
India National Cricket Team, Shikhar Dhawan: ऑकलैंड (Auckland) में शुक्रवार को एकदिवसीय श्रृंखला के शुरुआती मैच में अच्छी पारी खेलने के बावजूद संजू सैमसन को दूसरे मैच के लिए अंतिम एकादश (Playing Eleven) से बाहर कर दिया गया। इस फैसले के बाद ट्विटर (Twitter) यूजर्स (Users) ने कप्तान (Captain) शिखर धवन और मुख्य कोच वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को निशाने पर लिया। धवन ने संजू सैमसन की जगह दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को रखा गया था।
हालांकि, बारिश के कारण दूसरा एकदिवसीय मैच (One Day International) बेनतीजा (No Result) रहा। दूसरे वनडे में सिर्फ 12.5 ओवर का ही खेल हो पाया। मैच के बाद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को बाहर करने के कारण का खुलासा किया। उधर, केन विलियमसन (Kane Williamson) बारिश के कारण मैच बेनतीजा रहने को लेकर काफी निराश हैं।
INDIA VS NEW ZEALAND: हम जहां जा रहे वहीं बारिश पहुंच रही, बोले केन विलियमसन
केन विलियमसन ने कहा, ‘यह थोड़ा निराशाजनक (बारिश के कारण मैच बेनतीजा रहना) है। ऐसा लग रहा है कि हम जहां जा रहे हैं बारिश वहां पहुंच जा रही है। लेकिन मैच कराने के लिए हमने अच्छा प्रयास किया। पहले वनडे में बढ़िया टीम प्रदर्शन रहा था। टॉम लैथम ने शानदार पारी खेली थी। अब क्राइस्टचर्च का इंतजार है।’
मौसम के मामले में हम सिर्फ इंतजार कर सकते हैं: शिखर धवन (Shikhar Dhawan Says-Weather Is Not In Our Hand)
शिखर धवन ने कहा, ‘यह (मौसम) हमारे हाथ में नहीं है। आप बस इंतजार कर सकते हैं। इस मैच में तो कुछ नहीं कर पाया, लेकिन अब अगले मैच का इंतजार है। पिच बहुत बहुत अच्छी थी। मैंने सोचा था कि इस पर और ज्यादा स्विंग होगी, लेकिन सभी बल्लेबाजों को इंटेंट के साथ खेलते देखना बहुत आनंददायक रहा।’
संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन (Playing 11) से बाहर करने को लेकर धवन ने कहा, ‘हम चाहते थे कि छठा गेंदबाज अंतिम एकादश में आए, इसलिए संजू सैमसन यह मैच खेलने से चूक गए और दीपक हुड्डा की एंट्री हुई।’ अगर भारतीय क्रिकेट टीम अपनी इसी योजना पर कायम रहती है तो संजू सैमसन वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में भी नहीं खेल पाएंगे।
शिखर धवन ने कहा, ‘दीपक चाहर को इसलिए चुना, क्योंकि वह गेंद को अच्छी तरह से स्विंग करा सकते हैं। हमारे कुछ खिलाड़ी आराम कर रहे हैं, लेकिन यह टीम अब भी मजबूत है, यह हमारी टीम की गहराई को दर्शाता है।’