ICC वनडे रैंकिंग में केन विलियमसन 9वें स्थान पर थे, जब उन्होंने आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था, लेकिन अब वे अपनी रैंकिंग खो चुके हैं, क्योंकि केन विलियमसन अब 29 महीने बाद ODI क्रिकेट खेलने उतरेंगे।
न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान केन विलियमसन एक या दो महीने नहीं, बल्कि 29 महीने बाद वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने उतरेंगे। ऐसा नहीं है कि उनको टीम में लिया नहीं जा सकता था, बल्कि वे ज्यादातर मौकों पर चोटिल रहे और खुद को क्रिकेट से दूर ही रखा। इस बीच उन्होंने अपनी आईसीसी वनडे रैंकिंग भी गंवा दी, क्योंकि जब वे आखिरी बार ODI मैच खेलने उतरे थे तो वे आईसीसी ODI रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, केन विलियमसन ने आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 मार्च 2020 को खेला था और अब वे 17 अगस्त 2022 को अगला मैच खेलने वाले हैं। 151 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाले केन विलियमसन जब आखिरी मैच खेले तो वे ODI रैंकिंग में 9वें नंबर के बल्लेबाज थे, लेकिन जैसे-जैसे वे ODI क्रिकेट से दूर रहे, उनकी रैंकिंग गिरती चली गई। यहां तक कि वे अब टॉप 100 में भी नहीं हैं।
अक्सर ऐसा होता है कि जब ज्यादा समय तक खिलाड़ी नहीं खेलते हैं या संन्यास ले लेते हैं तो फिर उनको रैंकिंग से बाहर कर दिया जाता है। ऐसा भी नहीं है कि केन विलियमसन एकदम से टॉप 10 में आजाएंगे। उनको रैंकिंग में सुधारने के लिए लगातार क्रिकेट खेलनी होगी और रन बनाने होंगे। इसके बाद ही उनकी वनडे रैंकिंग में सुधार हो सकता है। वे इस समय टेस्ट रैंकिंग में छठे और टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में 62वें नंबर पर विराजमान हैं।
केन विलियमसन वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में खेलने वाले हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि केन विलियमसन के बिना न्यूजीलैंड की टीम ने 10 ही मुकाबले इन 29 महीनों में खेले हैं, लेकिन एक भी मैच में हार का सामना नहीं किया है। इस दौरान विलियमसन की अनुपस्थिति में ज्यादातर मौकों पर टॉम लाथम टीम के कप्तान रहे हैं और उनका रिकॉर्ड सीमित ओवरों में अच्छा रहा है।