गाले में जारी दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में 231 रन पर ढेर हो गई। इस तरह मेजबान टीम श्रीलंका को 147 रन की बड़ी बढ़त मिली है, क्योंकि पहली पारी में श्रीलंका ने 378 रन बनाए थे।
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गाले में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में 231 रन पर ढेर हो गई और इस तरह टीम बुरी तरह से इस मुकाबले में पिछड़ गई है। श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 378 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 231 रन बना पाई और पहली पारी के आधार पर 147 रनों से पिछड़ गई।
पाकिस्तान के लिए यहां से वापसी करना बेहद कठिन होगा। सीरीज का पहला मैच जीतने वाली पाकिस्तान की टीम के लिए दूसरे मैच में जीत दर्ज करना तो दूर मैच बचाना कठिन पड़ सकता है। श्रीलंका की टीम को अभी बल्लेबाजी करनी है और मुकाबले के तीसरे दिन के पहले सत्र का खेल जारी है। अगर श्रीलंका की टीम 4 या 5 सेशन बल्लेबाजी करते हैं तो आसानी से 350 रन बना सकती है और इस तरह टीम को करीब 500 रन चेज करने पड़ सकते हैं।
पाकिस्तान की टीम के लिए सबसे बड़ी पारी आघा सलमान ने खेली, जिन्होंने 62 रन बनाए। 32 रन इमाम उल हक ने बनाए, जबकि इनके अलावा कोई बल्लेबाज 30 रन तक नहीं पहुंच सका। उधर, श्रीलंका की तरफ से पांच विकेट रमेश मेंडिस ने लिए। मेंडिस का टेस्ट करियर में तीसरा फाइव विकेट हॉल है। उनके अलावा तीन विकेट प्रभात जयसूर्या ने अपने नाम किए, जो डेब्यू के बाद से हर पारी में कम से कम 3-3 विकेट लेते चले आ रहे हैं।
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की ये टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2021-23 के चक्र के तहत खेली जा रही है। अगर इस मुकाबले को श्रीलंका की टीम जीत जाती है तो फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। श्रीलंका की जीत से भारतीय क्रिकेट टीम को भी फायदा मिल सकता है, जो अभी भी फाइनल में पहुंचने की रेस में बनी हुई है।