इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान; रोहित, विराट और बुमराह की हुई वापसी

बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में रोहित शर्मा टीम के कप्तान रहेंगे।

बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे और टी20 सीरीज में रोहित शर्मा टीम के कप्तान रहेंगे। सीमित ओवरों की सीरीज साउथेम्प्टन में 7 जुलाई से शुरू होगी और 17 जुलाई को मैनचेस्टर में समाप्त होगी। भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर ये है कि कोरोना से जूझ रहे नियमित कप्तान रोहित शर्मा व्हाइट बॉल सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे। दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आराम दिए गए स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की वापसी हुई है।

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी 7 जुलाई को होने वाले पहले टी20 मैच में नहीं खेलेंगे। लेकिन दूसरे टी20 मैच में विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी हिस्सा होंगे। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है, जबकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। तेज गेंदबाज उमरान मलिक इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। हालांकि वह वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह ने वनडे टीम में जगह बनाई है।

पहले T20I के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

दूसरे और तीसरे T20I के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक

3 वनडे मैचों के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जे बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *