Gold Price Update: सोना ग्राहकों की जागी किस्मत, रिकॉर्डतोड़ सस्ती कीमत में करें खरीदारी

Gold Price Update: शादी- विवाह का सीजन शुरू हो गया है। देश में सोने साथ-साथ चांदी की मांग में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। ऐसे में आप भी शादी-ब्याह के सीजन में सोना और चांदी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई।

दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 58 दिनों से जारी युद्ध और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव के बीच भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार में अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में दुनियाभर में सोने और चांदी की कीमत में भी हलचल देखी जा रही है।

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की है। यह लगातार दूसरा दिन है जब सोने के साथ-साथ चांदी सस्ती हुई है।  पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले बुधवार को सोना 747 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ है जबकि चांदी की कीमत में 1754 रुपये प्रति किलो की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। फिलहाल सोना ऑलटाइम हाई से करीब 3448 और चांदी 11390 रुपये सस्ता मिल रही है।

बुधवार को सोना (Gold Price) 747 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 52752 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना 53499 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 1754 रुपये सस्ता होकर 68590 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पहले मंगलवार को चांदी 70344 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

इस तरह बुधवार को 24 कैरेट सोना 747 रुपये सस्ता होकर 52752 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 744 सस्ता होकर 52541 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 674 सस्ता होकर 48321 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 610 रुपये सस्ता होकर 39564 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 437 रुपये सस्ता होकर 30860 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

ऑलटाइम हाई से सोना 3448 और चांदी 11390 रुपये मिल रहा है सस्ता

इस तेजी के बावजूद भी सोमवार को सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3448 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा था। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 11390 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

हॉलमार्क देखकर ही खरीदें गोल्ड

आपको बता दें कि सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है। ISO द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *