अशरफ ने वॉरेंट बी को निरस्त करने की मांग को लेकर जो अर्जी दाखिल की थी, उसमें प्रयागराज पुलिस से जान का खतरा बताया था.
अतीक-अशरफ मर्डर (Atiq-Ashraf Murder) केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले में ये जानकारी सामने आई है कि माफिया अतीक़ के भाई अशरफ़ ने अपनी हत्या की आशंका के चलते कोर्ट (Court) में याचिका दाखिल की थी. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के सीएम (Chief Minister) को लिखे पत्र के साथ अशरफ ने भी सीजेएम के यहां अर्जी दाखिल की थी. इस अर्जी के साथ दाखिल हलफनामे में अशरफ ने जेल से लाकर हत्या की आशंका जताई थी.
अशरफ ने वॉरेंट बी को निरस्त करने की मांग को लेकर जो अर्जी दाखिल की थी, उसमें प्रयागराज पुलिस से जान को खतरा बताया था. अशरफ ने दो अधिकारियों के नाम लेकर हत्या की आशंका जताई थी. अशरफ ने लिखा था कि न्यायालय के आदेश की आड़ में रिमांड पर लेकर उसकी हत्या हो सकती है. शाइस्ता के सीएम को लिखे पत्र का हवाला भी अशरफ ने दिया था. अशरफ ने कहा था कि उसकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो. अशरफ के लेटर का जो लिफाफा आया सामने उसमे यही है या कुछ और उसकी जानकारी नही है. लेकिन इस लेटर में अधिकारियों के नाम लिखे हुए है.