दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद कप्तान पैट कमिंस अपनी मां की बीमारी के चलते स्वदेश लौट गए थे और तीसरे टेस्ट मैच से पहले उनके भारत वापस लौटने के बार में कहा गया था. लेकिन अब खबर ये आ रही है कि कमिंस अब वापस नहीं आएंगे
दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) अपनी मां की बीमारी के चलते स्वदेश लौट गए थे और तीसरे टेस्ट मैच से पहले उनके भारत वापस लौटने के बार में कहा गया था. लेकिन अब खबर ये आ रही है कि कमिंस अब वापस नहीं आएंगे और उनकी जगह तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में कंगारू टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ करेंगे. बता दें कि कमिंस के अलावा टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर भी अपने देश लौट चुके हैं. चोट के चलते वे दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी नहीं कर पाए थे. जिसके बाद मैनेजमेंट ने उन्हें भी घर भेज दिया है.
सीरीज़ में आगे है भारत
पहले दो टेस्ट मैचों में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की हालत तो वैसे भी खराब है. ऐसे में एक के बाद एक अनुभवी खिलाड़ियों का अलग-अलग कारणों के चलते वापस घर लौट जाना कंगारूओं के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है. चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ में भारत 2-0 से आगे है. अब अगर ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज़ में बराबरी करनी है या सीरीज़ जीत से भारत को रोकना है तो आगे आगे आने वाले दोनों टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. लेकिन भारतीय सरज़मी पर भारत को हराना कंगारूओं के लिए टेढ़ी खीर होगी.