अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने दावा किया है कि ज्यादातर टीमें भारत के खिलाफ इसी रणनीति से उतरती हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को आउट करें और टीम इंडिया को दबाव में लेकर आएं।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान असगर अफगान लीजेंड्स लीग के साथ क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। गौतम गंभीर की कप्तानी वाली टीम का हिस्सा असगर होंगे। असगर अफगान ने लीजेंड्स लीग के आगाज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर बात की। हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को अगर आउट कर दो तो मानो कि आधी टीम इंडिया आपने वहीं खत्म कर दी है।
असगर से पूछा गया कि आपने रोहित और विराट के खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है, टी20 इंटरनेशनल में उनके अप्रोच के बारे में आप क्या कहेंगे। इसके जवाब में असगर ने कहा, ‘जब एक खिलाड़ी रन नहीं बनाता है, तो उसके बारे में बातें होने लगती हैं। यह हर क्रिकेटर की लाइफ का हिस्सा होता है। लेकिन हम जब भी भारत के खिलाफ क्रिकेट खेले, हमारा प्लान विराट कोहली और रोहित शर्मा को इर्द गिर्द रहता था।’
असगर ने आगे कहा, ‘हम तब कहा करते थे कि रोहित और विराट को आउट कर लो, आधी टीम इंडिया वहीं खत्म। ये ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले दम पर मैच जिता सकते हैं। हम हमेशा शुरुआत में इन दोनों पर अटैक करते थे। क्यों अगर आप शुरुआत में इन दोनों को आउट नहीं कर पाते, तो फिर दोनों बहुत खतरनाक हो जाते हैं। खासकर विराट कोहली, वह मैदान पर काफी बिजी रहते हैं। एक बार सेट होने के बाद उसको आउट करना बहुत मुश्किल हो जाता है।’