Umran malik interview Mohammed shami: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत को शानदार जीत मिली, भारत ने 8 विकेट से न्यूजीलैंड को हराकर वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. भारत की जीत में मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे
Umran malik interview Mohammed shami: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत को शानदार जीत मिली, भारत ने 8 विकेट से न्यूजीलैंड को हराकर वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. भारत की जीत में मोहम्मद शमी ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे. शमी को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. वहीं, मैच के बाद भारत के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने मोहम्मद शमी (Mohammed shami) का इंटरव्यू लिया. इंटरव्यू के दौरान शमी ने उमरान को एक खास सलाह भी दी.
दरअसल, उमरान ने इंटरव्यू लेने के दौरान कहा कि, ‘शमी आप मेरे फेवरेट हो, मैं आपसे जानना चाहता हूं कि आप मैच के दौरान इतना खुशी कैसे रहते हैं’, इसपर गेंदबाज ने कहा कि, ‘आप जब भारत के लिए खेल रहे हैं तो आपको सबकुछ भूल जाना होगा. आपको अपने स्किल और टैलेंट पर विश्वास करना होगा. यदि आप इधर-उधर की बातें लेकर टेंशन लेंगे तो आपकी गेंदबाजी पर इसका प्रभाव पड़ेगा. आपको अपने टैलेंट पर विश्वास करना होगा. मैच के दौरान आप खुद पर विश्वास करेंगे तो आप अच्छा करेंगे.’
शमी ने उमरान को उनके करियर के लिए शुभकामनाएं दी और साथ ही उन्हें कहा कि ‘आप आने वाले समय में बहुत नाम कमाने वाले हैं. मैं बस एक ही सलाह आपको देना चाहूंगा कि आपके पास जितनी स्पीड है, लगता नहीं है कि उस स्पीड को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान है. बस थोड़ा सा लाइन और लेंथ पर वर्क करने की जरूरत है. अगर हम उसको कंट्रोल करने में सफल रहे तो फिर हम दुनिया पर राज करेंगे.’
बता दें कि उमरान को अबतक दोनों वनडे मैच में भारतीय इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला है. हालांकि श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में उमरान ने अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया था. उमरान वनडे में भारत की ओर से सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज भी बने थे. अब देखना है कि सीरीज के तीसरे वनडे मैच में उमरान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है या नहीं. सीरीज का आखिरी वनडे मैच 24 जनवरी को इंदौर में होगा.