Akshay kumar ad: सरकार ने लोगों में 6 एयरबैग्स को लेकर जागरुकता लाने के लिए एक्टर Akshay Kumar स्टारर एक TVC ऐड जारी किया है। सरकार की ओर से जारी इस ऐड की जमकर आलोचना हो रही है। जानें क्या है मसला…
Akshay kumar controversial Ad video : हाल ही में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्वविटर हैंडल से रोड सेफ्टी पर बेस्ड एक ऐड को शेयर भी किया है। इस ऐड वीडियो में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं। ये ऐड मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे ऑफ इंडिया (MORTH) ने जारी किया है। लेकिन नितिन गडकरी द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस ऐड की जमकर आलोचना हो रही है। जानें आखिर क्या है इसकी वजह…
बता दें सरकार ने लोगों में 6 एयरबैग्स को लेकर जागरुकता लाने के लिए अक्षय कुमार के साथ एक TVC ऐड जारी किया है। नितिन गडकरी ने अपने ट्वविटर हैंडल से इस ऐड को शेयर करते हुए लिखा- ‘6 एयरबैग वाले गाड़ी से सफर कर जिंदगी को सुरक्षित बनाएं।’6 एयरबैग को लेकर जो TVC ऐड बनाया गया है उसमें अक्षय कुमार ट्रैफिक पुलिस वाले की भूमिका में है। ऐड एक लड़की की शादी की विदाई को दिखा रहा है। जिसमें लड़की पिता द्वारा गिफ्ट में दी गई कार के अंदर बैठकर रो रही है। ऐसे में अक्षय कुमार आते हैं और वो पिता को बताते हैं कि इस गाड़ी में 6 एयरबैग नहीं। ऐसे में बेटी रोएगी नहीं तो क्या हंसेगी। इसके बाद पिता उसे 6 एयरबैग वाली गाड़ी गिफ्ट करता है और बेटी हंसने लगती है। ऐड के बीच में ग्राफिक की मदद से 6 एयरबैग की एक्सीडेंट के वक्त अहमियत को भी समझाया गया है।