मशहूर अभिनेत्री चित्रा का 56 की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन

मनोरंजन जगत से बेहद दुखद खबर सामने आई है। मलयालम अभिनेत्री चित्रा का 21 अगस्त यानि आज निधन हो गया। चित्रा ने अपने घर में अंतिम सांस ली। वो महज 56 वर्ष की थीं। चित्रा का निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ। बता दें कि चित्रा ने करीब 100 से ज्यादा दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया था। उनके निधन ने दक्षिण भारतीय सिनेमा को गहरी क्षति पहुंचाई है।

चित्रा को निर्देशक केएस रविकुमार की चेरन पांडियान और पांडियाराजन की ‘गोपाला गोपाला’ में उनके किरदार के लिए जाना बाता है। नेल्लनई विज्ञापन के वायरल होने के बाद उन्हें नेल्लनई चित्रा नाम दिया गया था। उन्होंने कई शानदार फिल्मों में दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता था।

चित्रा ने तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ जैसी कई दक्षिण भारतीय भाषाओं की फिल्मों में काम किया था।उन्होंने मोहनलाल और प्रेम नजीर जैसे सुपरस्टार अभिनेताओं के साथ स्क्रीन साझा किया था। उनके अचानक निधन ने उनके साथी कलाकारों को भी झटका दिया है। सभी उनके निधन पर शोक मना रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *