श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले बाबर आजम ने टूर्नामेंट में टीम के प्रदर्शन की तारीफ की है। हालांकि वो टॉस को लेकर थोड़ा परेशान दिखे। क्योंकि टॉस जीतने वाली टीमों ने कई मैच जीते हैं।
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का फाइनल रविवार को खेला जाएगा। सुपर फोर की अंकतालिका में शीर्ष पर रही श्रीलंका ने अपने आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया है और फाइनल से पहले आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आ रही है। श्रीलंका एशिया कप का मेजबान है, लेकिन सुरक्षा कारणों से वह इसका आयोजन अपने देश में नहीं कर पाया और इसलिए संयुक्त अरब अमीरात को इस टूर्नामेंट को आयोजित करने का मौका मिला।
फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टूर्नामेंट में टीम के प्रदर्शन से खुश हैं। पाकिस्तान क्रिकेट के इंस्टाग्राम पर शेयर एक वीडियो में कप्तान ने कहा कि फाइनल मुकाबला टक्कर का होने वाला है। उन्होंने ये भी कहा है कि टॉम मैटर करेगा। हालांकि उनको उम्मीद है कि टीम आखिरी मुकाबले में बेहतर करेगी।
बाबर आजम ने कहा, ”काफी अच्छे मैच हुए हैं। मुश्किल मैच हुए हैं। कई उतरा चढ़ाव वाले मुकाबले हुए हैं। कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अलग-अलग खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं। फाइनल में पहुंकर काफी उत्साहित हैं। मैं लकी हूं कि फाइनल में पहुंचे हैं और मेरे पास जो टीम वो काफी अच्छी टीम है। जिस तरह से वो प्रदर्शन कर रहे हैं। सुपर फोर के मुकाबले काफी करीबी रहे हैं। खासकर अफगानिस्तान के खिलाफ वाला मुकाबला काफी रोमांचक हुआ था। उम्मीद नहीं थी कि इतना करीब मैच जाएगा, लेकिन जिस तरह नसीम शाह ने छक्का लगाकर जीत दिलाया, वो शानदार था।
उन्होंने कहा, ”मुझे उम्मीद है कि फाइनल अच्छा मैच होगा। कोशिश यही होगी कि कड़ी टक्कर दें। एशिया कप में अभी जितनी टीमों टॉस जीतकर दूसरी पारी में बल्लेबाजी की वो जीत रहे हैं। टॉस बड़ा मैटर करता है, वेदर, पिच और बाद में ओस भी गिरती है। विकेट भी दूसरी पारी में बेहतर हो जाती है। तो इसलिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वालों को फायदा होता है। फैंस अच्छा सपोर्ट कर रहे हैं। फैंस वहीं होते हैं जो हर वक्त में टीम को सपोर्ट करें।