टाटा ग्रुप की कंपनी का धांसू रिटर्न! थोड़े इंतजार पर निवेशकों की 3 गुना बढ़ गई दौलत

सप्ताह के पहले दिन सोमवार को इंडियन होटल्स के स्टॉक में जबरदस्त तेजी आई और यह 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान स्टॉक का भाव 311.45 रुपये के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

Tata Group backed Indian Hotels: वैसे तो टाटा ग्रुप की कई कंपनियां हैं जो शेयर बाजार में लिस्टेड हैं और अपने निवेशकों को मालामाल कर रही हैं। टाटा ग्रुप की ऐसी ही एक कंपनी-इंडियन होटल्स भी है। इस कंपनी के स्टॉक ने सिर्फ दो साल की अवधि में निवेशकों की संपत्ति को तीन गुना कर दिया है।

स्टॉक भाव 52 वीक के हाई पर: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इंडियन होटल्स के स्टॉक में जबरदस्त तेजी आई और यह 52 वीक के हाई लेवल पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान स्टॉक का भाव 311.45 रुपये के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, कारोबार के अंत में स्टॉक का भाव 310.05 रुपया पर था, यह एक दिन पहले के मुकाबले 4.57% की बढ़ोतरी को दर्शाता है। कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹44,039.49 करोड़ है।

दो साल का परफॉर्मेंस: साल-दर-साल, इंडियन होटल्स के शेयर 127 रुपये या लगभग 69% से अधिक चढ़े हैं। एक साल में शेयरों में 118.73 फीसदी की तेजी आई है। पिछले साल 3 सितंबर को शेयर भाव लगभग 142.46 रुपये पर था। वहीं, 2 वर्षों में शेयरों में 215% या 3.15 गुना से अधिक की वृद्धि हुई है। आपको बता दें कि 4 सितंबर, 2020 को यह लगभग 98.7 रुपये पर था।

बिग बुल के पोर्टफोलियो का स्टॉक: शेयर मार्केट में बिग बुल के नाम से मशहूर रहे दिवंगत राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में इंडियन होटल्स का स्टॉक भी शामिल था। इस कंपनी में 30 जून, 2022 तक, राकेश के पास 1,57,29,200 इक्विटी शेयर या 1.11% थे, जबकि उनकी पत्नी रेखा के पास 1,42,87,765 इक्विटी शेयर या 1.01% थे।

बता दें कि इंडियन होटल्स प्रमुख भारतीय हॉस्पिटैलिटी कंपनियों में से एक है। इसका होटल, रिसॉर्ट्स, जंगल सफारी, पैलेस, स्पा और इन-फ्लाइट कैटरिंग सेवाओं में इसका विविध व्यवसाय पोर्टफोलियो है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *