विराट कोहली ने एशिया कप के पहले दोनों मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की। हांगकांग के खिलाफ उन्होंने 59 रनों पारी खेली, लेकिन गौतम गंभीर का मानना है कि इस पारी के आधार पर उनकी लय जज करना मुश्किल
भारत और हांगकांग के बीच बुधवार को खेले गए एशिया कप 2022 के मैच में विराट कोहली ने नॉटआउट 59 रन बनाए। विराट ने तीन छक्के और एक चौका लगाया और इस दौरान 134 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। अब विराट की फॉर्म में वापसी हो गई है या नहीं? इस पर बहस जारी है। जब पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसका एकटूक जवाब देते हुए कहा कि हांगकांग जैसी टीम के खिलाफ विराट या किसी बल्लेबाज को जज नहीं किया जा सकता।
स्टार स्पोर्ट्स पर गंभीर ने कहा, ‘शायद यह सही विरोधी टीम नहीं है, जिसके खिलाफ हम विराट या किसी बल्लेबाज की बैटिंग को जज कर सकें, लेकिन हां ये रन जरूरी थे। आपको बीच में रन बनाने के लिए एफर्ट लगाने होते हैं, भले ही कोई भी विरोधी टीम हो। आप अभी जज नहीं कर सकते कि क्या वह अपनी लय में थे या नहीं थे। मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में वह और बेहतर लय में नजर आएं, क्योंकि हांगकांग की गेंदबाजी कोई मजबूत बॉलिंग अटैक नहीं था।’
गंभीर ने कहा, ‘विराट को इस पारी की बहुत जरूरत थी क्योंकि वह एक लंबे अंतराल के बाद आ रहे हैं। किसी भी खिलाड़ी के लिए ब्रेक के बाद पहले ही मैच में रन बनाना आसान नहीं होता है। पहले मैच तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी, लेकिन अब पाकिस्तान या अफगानिस्तान के खिलाफ विराट बेहतर लय में खेलते नजर आ सकते हैं।’