IND vs WI 3rd ODI Live Score: शिखर धवन के रूप में भारत को लगा पहला झटका, शुभमन गिल ने पूरा किया अर्धशतक

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जा रहा है। टीम इंडिया शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीजी जीत चुकी है और अब अब भारत की नजरें क्लीन स्वीप पर होगी।

IND vs WI 3rd ODI Live Score: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन मैदान पर खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एकमात्र बदलाव हुआ है। आवेश खान की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका है। वनडे में डेब्यू करन के लिए अर्शदीप सिंह को थोड़ा और इंतजार करना होगा। वहीं वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हुए हैं। पहले दो मुकाबले जीतकर भारत सीरीज अपने नाम कर चुका है और आज टीम इंडिया की नजरें मेजबानों का सूपड़ा साफ करने पर होगी। शिखर धवन एंड कंपनी की नजरें आज बेंच स्ट्रेंथ को भी आजमाने पर होगी। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, वहीं गायकवाड़ और ईशान किशन को भी मौका मिल सकता है।

IND 112/1 (23)

08:38 PM: 23वां ओवर लेकर आए वॉल्श की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के प्रयास में शिखर धवन 58 के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। भारत ने 113 रनों पर अपना पहला विकेट खोया। अब गिल का साथ देने श्रेयस अय्यर आए हैं।

08:36 PM: शिखर धवन के बाद शुभमन गिल ने भी 60 गेंदों पर वनडे क्रिकेट में अपना दूसरा अर्धशतक जड़ दिया है। इन दोनों सलामी बल्लेबाजों के दम पर भारत बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा है।

08:27 PM: 20 ओवर तक गिल और धवन ने मेजबानों को कोई विकेट नहीं दिया है। भारत का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है। धवन 54 और गिल 44 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

08:20 PM: भारतीय कप्तान शिखर धवन ने 62 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। धवन फ्रंट से टीम को लीड कर रहे हैं। गिल 36 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।

08:08 PM: 16 ओवर का खेल पूरा हो चुका है और धवन गिल की जोड़ी ने बिना विकेट खोए 84 रन बना लिए हैं। धवन अर्धशतक के करीब हैं, वहीं गिल 35 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

07:59 PM: गिल ने लगाया पारी का पहला छक्का – 15वां ओवर लेकर आए वॉल्श की दूसरी गेंद पर गिल ने सामने की तरफ 104 मीटर लंबा छक्का लगाया है। इस छक्के से वह 32 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

07:49 PM: 50 के पार पहुंचा भारत – 12वें ओवर की पहली गेंद पर धवन ने चौका लगाकर भारत के 50 रन पूरे किए। इस ओवर के अंत तक धवन 31 और गिल 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

07:45 PM: धवन और गिल 23-23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। आज इन दोनों ही खिलाड़ियों से अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तबदील करने की उम्मीद रहेगी। गिल को इससे पहले दो मैचों में भी अच्छी शुरुआत मिली थी मगर वह बड़ा स्कोर नहीं कर पाए थे।

07:25 PM: कदम से कदम मिलकर चलते हुए धवन और गिल – शिखर धवन और शुभमन गिल की जोड़ी कदम से कदम मिलाकर चल रही है। दोनों खिलाड़ी 2-2 चौके लगाकर 14-14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

07:11 PM: भारत की अच्छी शुरुआत – पहले तीन ओवर में धवन और गिल की जोड़ी ने 14 रन बटोर लिए हैं। धवन-गिल 7-7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

07:00 PM: शिखर धवन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है। जेसन होल्डर गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे।

06:40 PM: रविंद्र जडेजा 100 प्रतिशत फिट नहीं होने की वजह से आज का मुकबला नहीं खेल पाए हैं। सीरीज की शुरुआत से ही वह चोट से जूझ रहे हैं।

06:37 PM: भारत प्लेइंग इलेवन – शिखर धवन (c), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (w), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा

06:37 PM: वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन – शाई होप (wk), ब्रैंडन किंग, कीसी कार्टी, शमरह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (c), काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अकील होसेन, हेडन वॉल्श, जेडन सील्स

06:18 PM: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन – शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर/रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, अवेश खान/अर्शदीप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *