आप नेता संजय सिंह ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की एक वीडियो शेयर की है। जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति के अपमान का दावा किया है। ट्विटर ने इसे भ्रामक बताया है।
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें उन्होंने पीएम द्वारा राष्ट्रपति के अपमान का दावा किया है। इसे ट्विटर यूजर्स ने भ्रामक करार दिया है। ट्विटर ने आप नेता के पोस्ट को ‘संदर्भ से बाहर प्रस्तुत’ के तौर पर चिह्नित किया है। संजय सिंह के वीडियो को देखने के बाद कई लोग पीएम मोदी की आलोचना करने लगे थे।
ओरिजनल वीडियो में पीएम को राष्ट्रपति का अभिवादन करसंसद हॉते और उनकी तरफ देखते हुए देखा जा सकता है। वहीं, क्रॉप किए गए वीडियो में उस हिस्से को हटा दिया गया है। यह घटना संसद के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति कोविंद को विदाई देने के लिए आयोजित समारोह की है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद का अभिवादन किया था, जो कि संसद के पूरे वीडियो में देखा जा सकता है। संजय सिंह द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया वीडियो इसके विपरीत है।
आपका इरादा क्या है
पूनावाला ने पूछा, ‘संजय सिंह ने आज एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि निवर्तमान राष्ट्रपति का अपमान किया गया है। इससे बड़ा दुर्भाग्य और कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने एक एडिट की हुई क्लिप पोस्ट की और प्रधानमंत्री पर ऐसे आयोजन को लेकर आरोप लगाए, जिसपर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। यह क्लिप एडिट की हुई है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति कोविंद का अभिवादन किया थी जिसे कि पूरे वीडियो में देखा जा सकता है। सार्वजनिक तौर पर ऐसी तस्वीरें हैं जिनमें पीएम मोदी को राष्ट्रपति का अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है। फिर भी ऐसा आरोप लगाया गया। आपका इरादा क्या है?’
आखिरी संबोधन में पीएम मोदी के दौरे का उल्लेख
उन्होंने आगे कहा, ‘आम आदमी पार्टी बेनकाब हो चुकी है। वे प्रधानमंत्री का अपमान करने उतर आए हैं। उन्होंने दिल्ली को हाईजैक कर लिया है।’ बता दें कि राष्ट्रपति, जो शीर्ष पद पर काबिज होने वाले पहले दलित हैं, ने रविवार को राष्ट्र के नाम अपने अंतिम संबोधन में पीएम मोदी के अपने यूपी स्थित गांव का दौरा करने का उल्लेख किया। जो देश के दो शीर्ष नेताओं के बीच आपसी सम्मान को दिखाता है। उन्होंने कहा, ‘इस साल प्रधानमंत्री ने मेरे गांव परौंख का भी दौरा किया। हमारी जड़ों का यह जुड़ाव भारत का मूलतत्व है। मैं युवा पीढ़ी से अनुरोध करूंगा कि वे अपने गांव या कस्बे, अपने स्कूलों और शिक्षकों से जुड़े रहने की इस परंपरा को जारी रखें।’
सिंह ने रविवार को पीएम मोदी की एडिट क्लिप तब पोस्ट की जब आप ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के एक कार्यक्रम को पुलिस द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय के आदेश पर हाईजैक किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने जबरन पीएम मोदी के बैनर कार्यक्रम स्थल पर लगाए और उन्हें हटाने वाले को गिरफ्तार करने की धमकी दी। आप नेता के वीडियो पर 11,000 लाइक्स मिल चुके हैं। इसे 3,309 बार रीट्वीट किया गया है।