बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का एक और वीडियो ट्वीटर पर शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand expressway) का एक और वीडियो ट्वीटर पर शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। बारिश से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में आई दरार का वीडियो शेयर करते हुए अखिलेश ने लिखा कि ये हैं भाजपा के तथाकथित नवीनतम विकास के नवीनतम खंडहर! बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की ये जो दरार है दरअसल ये भाजपा का भ्रष्टाचार है। जनता को नफ़रत की राजनीति में झोंक कर विकास के नाम पर आटे तक पर वसूले जा रहे पैसों से क्या ऐसा ही विकास होगा। कारवाँ ठहर गया… वो सरकारें तोड़ते रहे…।
इससे पहले भी अखिलेश यादव ने गुरुवार को ट्विटर पर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की टूटी सड़क का वीडियो शेयर कर भाजपा सरकार में हुए काम की असलियत दिखाई थी। उन्होंने लिखा था कि ये है ये है भाजपा के आधे-अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूना। उधर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का बड़े लोगों ने उद्घाटन किया ही था कि इधर एक हफ्ते में ही इस पर भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े गड्ढे निकल आए। अच्छा हुआ इस पर रनवे नहीं बना।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर बीते बुधवार से एक्सप्रेसवे के कुछ वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो और फोटो बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का है, जिसका 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था। वीडियो में यह भी दावा किया गया है कि पहली बारिश में ही एक्सप्रेसवे की परत खुल गई है और जगह-जगह दो से तीन फुट तक के गड्ढे बन गए हैं।