टीम इंडिया का इंग्लैंड का दौरा समाप्त हो गया है, जहां भारत ने टी20 और वनडे सीरीज जीती है। ऐसे में जानिए भारत के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा शेड्यूल क्या है, जहां वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी।
टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा रविवार 17 जुलाई को जीत के साथ समाप्त हुआ। भारत ने इस दौरे पर टेस्ट मैच जरूर गंवाया, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने टी20 और वनडे सीरीज में जीत हासिल की। भारत ने मेजबान इंग्लैंड को टी20 और वनडे सीरीज में 2-1 से हराया। अब भारतीय क्रिकेट टीम का वेस्टइंडीज दौरे शुरू होने वाला है, जिसके पूरे शेड्यूल को आप नोट कर लीजिए, जहां दोनों देशों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी।
भारतीय टीम का कैरेबियाई दौरा शुक्रवार 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। 22 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज मेजबान वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जाएगी। इस सीरीज में टीम के प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले त्रिनिदाद में खेले जाएंगे। इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन होंगे, जो दूसरी सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान होंगे। इससे पहले वे श्रीलंका में कप्तानी कर चुके हैं।
वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 22 जुलाई को, दूसरा मुकाबला 24 जुलाई और तीसरा मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं, टी20 सीरीज की शुरुआत 29 जुलाई से होगी। इस सीरीज का दूसरा मैच 1 अगस्त को, तीसरा मैच दो अगस्त को, चौथा मैच 6 अगस्त को और आखिरी मैच 7 अगस्त को फ्लोरिडा में आयोजित होगा। वनडे मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे, जबकि टी20 मैच रात 8 बजे से खेले जाएंगे।
India Tour of West Indies ODI and T20I Series Schedule
पहला वनडे- 22 जुलाई 2022 (शुक्रवार) – त्रिनिदाद
दूसरा वनडे- 24 जुलाई 2022 (रविवार) – त्रिनिदाद
तीसरा वनडे- 27 जुलाई 2022 (बुधवार) – त्रिनिदाद
पहला T20I- 29 जुलाई 2022 (शुक्रवार) – त्रिनिदाद
दूसरा T20I- 1 अगस्त 2022 (सोमवार) – सेंट किट्स
तीसरा T20I- 2 अगस्त 2022 (मंगलवार) – सेंट किट्स
चौथा T20I- 6 अगस्त 2022 (शनिवार) – फ्लोरिडा
पांचवां T20I- 7 अगस्त 2022 (रविवार) – फ्लोरिडा