अमरावती के केमिस्ट की हत्या कहीं नुपुर की वजह से तो नहीं? सोशल मीडिया पर किया था बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता का समर्थन
जयप्रकाश एस नायडू
नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने के चलते बाद राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैया लाल साहू की हत्या का मामला देशभर में गरमाया हुआ है। इस बीच महाराष्ट्र के अमरावती में भी 54 वर्षीय केमिस्ट उमेश प्रहलादराव कोल्हे की हत्या का मामला सामने आया है। मामले की शुरुआती जांच में आशंका जताई गई है कि कोल्हे को कथित तौर पर बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने के चलते मारा गया था। यह हत्या 21 जून को हुई थी।
बता दें कि नूपुर शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने एक टीवी डिबेट में पैगंबर पर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद से मुस्लिम समुदाय की तरफ से देशभर में विरोध दर्ज कराया गया। वहीं उमेश कोहली के बेटे संकेत कोल्हे की शिकायत के बाद अमरावती में सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन की शुरुआती जांच के बाद 23 जून को दो लोगों, मुदसिर अहमद(22) और शाहरुख पठान(25) को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस पूछताछ में चार और लोगों की संलिप्तता का पता चला है। जिनमें से तीन- अब्दुल तौफीक(24) शोएब खान(22) और आतिब राशिद(22) को 25 जून को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में एक और आरोपी शमीम अहमद फिरोज फरार है।
यह वारदात 21 जून को रात 10 बजे से 10.30 बजे के बीच हुई। उस वक्त उमेश कोल्हे अपनी दुकान ‘अमित मेडिकल स्टोर’ बंद करके घर जा रहे थे। इस दौरान 27 साल के संकेत और उनकी पत्नी वैष्णवी उनके साथ दूसरे स्कूटर पर थे। अपनी शिकायत में संकेत ने बताया है कि हम प्रभात चौक से जा रहे थे और हमारा स्कूटर महिला कॉलेज न्यू हाई स्कूल के गेट पर पहुंचा ही था कि मोटरसाइकिल पर सवार दो आदमी अचानक मेरे पिता की स्कूटी के सामने आ गए।
संकेत ने पुलिस को बताया कि उन्होंने मेरे पिता की बाइक रोक दी और उनमें से एक ने उनकी गर्दन के बाईं ओर चाकू से वार कर दिया। जिसके बाद मेरे पिता गिर गए और उनके शरीर से खून बह रहा था। मैंने अपना स्कूटर रोका और मदद के लिए चिल्लाने लगा। एक अन्य व्यक्ति आया और तीनों मोटरसाइकिल पर मौके से फरार हो गए।
बता दें कि आसपास के लोगों की मदद से उमेश कोल्हे को पास के एक्सन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अमरावती शहर पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “अब तक गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों से जानकारी मिली है कि उन्होंने एक अन्य आरोपी की मदद मांगी, जिसने उन्हें एक कार और भागने के लिए 10,000 रुपये मुहैया कराए थे।”