Akshay Kumar की ‘सम्राट पृथ्वीराज’ हुई बुरी तरह फ्लॉप, घाटा बचाने के लिए बनाया गया है ये नया प्लान

अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई है। फिल्म के इतने बुरे प्रदर्शन को देखते हुए यशराज फिल्म्स ने इससे हुए घाटे को कम करने के लिए नया प्लान बनाया है। कहा जा रहा है कि फिल्म को रिलीज के केवल 4 हफ्ते बाद ही ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है।

बॉलिवुड स्टार की अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह धराशाई हुई है। यह फिल्म 300 करोड़ के भारी-भरकम बजट से बनी थी और यह अपनी लागत भी नहीं निकाल सकी है। अब यशराज फिल्म्स ने एक नया प्लान बनाया है ताकि फिल्म से हुए घाटे को कम से कम किया जा सके। इस फिल्म को कंपनी ने केवल 4 हफ्ते बाद ही ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया है।

बुरी तरह फ्लॉप हुई है फिल्म
बताया जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से काफी काम का बिजनस करेगी जिसके बाद इसे फ्लॉप कहा जा रहा है। बॉलिवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि यशराज फिल्म्स ने पूरे 2022 के लिए एक ऐसा कॉन्ट्रैक्ट रखा है जिसके मुताबिक फिल्मों को 4 से 8 हफ्ते के बीच ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है। अब प्रॉडक्शन हाउस इस फिल्म को 4 हफ्ते में ही ओटीटी पर रिलीज करने का प्लान कर रही है। फिल्म को ऐमजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।
‘जयेशभाई जोरदार’ का भी यही हुआ है हाल
वैसे ऐसा केवल Akshay Kumar की Samrat Prithviraj के साथ ही नहीं है बल्कि रणवीर सिंह की ‘जयेशभाई जोरदार’ के साथ भी हो रहा है जो सिनेमाघरों में बुरी तरह फ्लॉप हुई है और इसे केवल 4 हफ्ते में ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है। इस साल यशराज ने केवल 2 ही फिल्में ऐसी चुनी हैं जिन्हें 8 हफ्ते के बाद ही डिजिटल प्लैटफॉर्म्स पर रिलीज किया जाएगा। ये फिल्में सलमान खान की ‘टाइगर 3’ और शाहरुख खान की ‘पठान’ हैं।
‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ पर YRF को है भरोसा
सूत्र ने बताया कि ये दोनों फिल्में बॉलिवुड की बड़ी ऐक्शन मूवी हैं और यशराज को भरोसा है कि बॉक्स ऑफिस पर यह बढ़िया बिजनस करेंगी। इसलिए दोनों फिल्मों को 8 हफ्ते बाद ऑनलाइन रिलीज किए जाने का कॉन्ट्रैक्ट किया गया है। इन दोनों फिल्मों के लिए 8 हफ्ते बाद ओटीटी पर रिलीज करने का दाम भी केवल 4 हफ्ते में ओटीटी पर रिलीज हो रही फिल्मों से ज्यादा रखा गया है। अब यशराज फिल्म्स की ‘शमशेरा’ और ‘महाराजा’ जैसी फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *