एक्टर अदिवी शेष इस वक्त फिल्म मेजर की सफलता को सेलिब्रेट कर रहे हैं। फिल्म ने तेलुगू के अलावा हिंदी वर्जन में भी अच्छा प्रदर्शन किया। अब इस पर मेजर के एक्टर अदिवी शेष का रिएक्शन आया है।
टॉलीवुड स्टार अदिवी शेष इस वक्त फिल्म ‘मेजर’ की सफलता को सेलिब्रेट कर रहे हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया। फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसी दिन बड़े बजट की ‘सम्राट पृथ्वीराज‘ और कमल हासन की ‘विक्रम‘ भी आई। इसके बावजूद ‘मेजर‘ ने जबरदस्त पकड़ बनाए रखी। समीक्षकों की ओर से भी फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। फिल्म को तेलुगू, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया है। तेलुगू के अलावा हिंदी वर्जन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। अब इस पर ‘मेजर‘ के एक्टर अदिवी शेष का रिएक्शन आया है।
‘फिल्म ने मुझे बदल दिया‘
यह फिल्म शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जिंदगी पर आधारित है। 26/11 मुंबई आतंकी हमले में मेजर संदीप ने अपनी जान गंवा दी थी। फिल्म में अदिवी ने मुख्य भूमिका निभाई है। हिंदी में ‘मेजर‘ को ऐसा रिस्पॉन्स मिलेगा अदिवी को भी इसकी उम्मीद नहीं थी। उन्होंने बताया, ‘मुझे लगता है वो (मेजर संदीप) मेरे पास आ गए। इस किरदार को छोड़ना बहुत मुश्किल होने वाला है। मुझे लगता है मैं हमेशा के लिए उनकी वजह से बदल गया हूं। जितना प्यार मुझे मिल रहा है उससे मैं बेहद खुश हूं। इसने मुझे निश्चित रूप से एक बेहतर इंसान बनाया है।‘
‘मां को पसंद आई फिल्म‘
अदिवी बताते हैं, ‘मेरी मां ने इसे पसंद किया और उन्हें लगता है कि यह मेरे लिए बेस्ट फिल्म है। मुझे लगता है, सर उठा के गर्व से मैं देख सकता हूं। घर पर यही वह पल मेरे लिए है। हम हिंदी में पिछड़े थे अचानक से हर जगह से हमें शोटाइम मिला। मुझे दिल्ली, कोलकाता और हर जगह से फोन आ रहे हैं। मुझे 9 साल के एक बच्चे ने फोन किया, जो तेलुगू नहीं बल्कि हिंदी वर्जन देखकर सेना में भर्ती होना चाहता है।‘
‘मेरे लिए गेमचेंजर है फिल्म‘
‘मेजर‘ के बाद अब अदिवी शेष को नेशनल लेवल पर पहचानना जाने लगा है। आने वाली फिल्मों के बारे में वह बताते हैं, ‘मैं बहुत सेलेक्टिव फिल्में करता हूं और उसमें क्वालिटी होती है। मेजर मेरे लिए गेम चेंजर है। केवल फिल्म के तौर पर यह गेम चेंजर नहीं है बल्कि इमोशंस के तौर पर भी है।‘