IND vs SA T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से 5 टी20 की सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज में भारत के पास पिछली हार का बदला लेने का मौका होगा और यह जिम्मेदारी कप्तान के रूप में केएल राहुल के कंधों पर होगी. उनके लिए भी यह सीरीज किसी लिटमेस टेस्ट से कम नहीं है. उन्होंने पिछले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 4 मैच में कप्तानी की थी और सभी में भारत को हार मिली थी. ऐसे में अगर इस बार वो फेल होते हैं तो फिर उनकी जगह लेने के लिए 4 खिलाड़ी तैयार हैं.
नई दिल्ली. आईपीएल 2022 में केएल राहुल की कप्तानी पर सबकी नजर थी. उन्होंने नई नवेली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को प्लेऑफ तक तो पहुंचा दिया. लेकिन,आखिर में आकर चूक गए और टीम को खिताब नहीं दिला पाए. यह अब बीती बात हो गई है. अब केएल राहुल के सामने बतौर कप्तान इससे बड़ी चुनौती है. उन्हें रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही 5 टी20 की सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करनी है. विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह को भी इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. ऐसे में राहुल के सामने बतौर कप्तान चुनौती बड़ी है.
अगर टी20 सीरीज में बतौर कप्तान केएल राहुल का प्रदर्शन खराब रहता है, तो भविष्य में शायद ही उन्हें टीम इंडिया की फुलटाइम कप्तानी का मौका मिले. क्योंकि ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर के रूप में 4 खिलाड़ी कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के लिए पहले से ही कतार में खड़े हैं.
केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 सीरीज में एक कप्तान के रूप में अपनी योग्यता साबित करनी होगी. उन्होंने, इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की थी. भारत का इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने पूरी तरह सफाया कर दिया था. हालांकि, तब विराट कोहली उनकी मदद के लिए टीम में मौजूद थे. लेकिन, अब उन्हें अकेले ही यह लड़ाई लड़नी होगी.
टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी के एक मेंबर ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, “केएल राहुल के पास बतौर कप्तान खुद को साबित करने का यह शानदार मौका है. सीनियर खिलाड़ियों के नाम पर उनके पास भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या ही हैं. ऐसे में संभावित भारतीय कप्तान के रूप में केएल राहुल के लिए यह असली परीक्षा होगी. मैं यह नहीं कहूंगा कि वो दबाव में होंगे. लेकिन, एक बात तय है कि इस सीरीज में बतौर कप्तान उनके प्रदर्शन पर सेलेक्टर्स और बीसीसीआई की पैनी नजर जरूर रहेगी.”
कप्तान के रूप में केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 की सीरीज के दौरान दबाव में होंगे. इसकी वजह है इस साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन. केएल राहुल ने पिछले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कुल 4 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की थी. उन्होंने विराट कोहली के चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में हुए दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी की थी और इसमें टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी. टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच 3 वनडे की सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज में भी केएल राहुल ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी. लेकिन, टीम इंडिया तीनों ही मुकाबले हार गई थी. यानी केएल राहुल की कप्तानी में भारत अब तक एक मैच भी नहीं जीता है.
आईपीएल में भी बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है. उन्होंने लीग में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 42 मैचों में कप्तानी की है. इसमें से भी पचास फीसदी मैच ही जीते हैं. इसे किसी भी सूरत में अच्छा नहीं कहा जाएगा.
केएल राहुल की पिछले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कप्तानी को लेकर काफी आलोचना हुई थी. उन्होंने पूरी सीरीज में गेंदबाजों का सही से इस्तेमाल नहीं किया था और वहीं फील्डिंग सेट करने में भी वो फिसड्डी साबित हुए थे.
इसे लेकर सेलेक्शन कमेटी के मेंबर ने कहा, “देखिए, दक्षिण अफ्रीका दौरे में, उनके लिए नई जिम्मेदारी थी. टीम इंडिया की कमान संभालना और आईपीएल फ्रेंचाइजी की कप्तानी करना काफी अलग है. उन्होंने बतौर कप्तान पहली सीरीज में कुछ गलतियां की थीं, लेकिन उन्होंने इससे सीखा होगा. अब दक्षिण अफ्रीका की सीरीज में उनके प्रदर्शन को परखा जाएगा. मुझे यकीन है कि वो बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे.”