सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का और हिजाब हटाने पर मुस्लिम लड़कियों पर हमले की धमकी देने के संदेशों के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप की जांच की जा रही है। इसको लेकर मंगलौर के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने कहा है कि हम इसके बारे में सतर्क हैं।
कर्नाटक में मुस्लिम अधिकारों के रक्षक होने का दावा करने वाले एक वाट्सऐप ग्रुप ने बुर्का पहनने वाली लड़कियों को धमकी दी है। मुस्लिम डिफेंस फोर्स नाम के इस वाट्सऐप ग्रुप के सदस्यों ने कन्नड़ भाषा में संदेश दिया है कि सार्वजनिक स्थानों जैसे मॉल आदि में हमने कई लोगों को बुर्का पहने हुए दुर्व्यवहार करते देखा है। हमारे कार्यकर्ता पहले ही उन्हें चेतावनी दे चुके हैं। अगर ऐसा दोबारा देखा गया तो आपके साथ मारपीट की जाएगी।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मंगलौर के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने कहा कि वे मुस्लिम डिफेंस फोर्स से संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमकी भरे संदेशों की निगरानी कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अभिभावकों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी है कि उनके बच्चे सेल्फी और तस्वीरों के लिए सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का न उतारें क्योंकि मुस्लिम समूह के सदस्यों द्वारा उन पर हमला किया जा सकता है।