SRH vs RR (Hyderabad vs Rajasthan) Live Score: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज आईपीएल 2022 के पांचवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) का सामना राजस्थान रॉयल्स (आरआर) से है। एक तरफ युवा कप्तान संजू सैमसन (आरआर) हैं, वहीं दूसरी तरफ बेहद अनुभवी कप्तान केन विलियम्सन (एसआरएच) हैं। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 211 रन का लक्ष्य रखा है।
SRH vs RR Live: पूरन एकबार फिर शून्य पर आउट
हैदराबाद के हाथों से ये मैच निकलता जा रहा है। पांच ओवर के अंदर टीम ने तीन विकेट गंवा दिए हैं। पांचवें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने निकोलस पूरन को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वे नौ गेंदों पर खाता भी नहीं खोल सके। आईपीएल में पूरन का खराब फॉर्म जारी है। पिछले सीजन पंजाब से खेलते हुए भी वह कई बार शून्य पर आउट हुए थे। 2021 आईपीएल में पूरन 12 मैचों की 11 पारियों में 85 रन बना सके थे। इस साल मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने पूरन को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन इस बार भी वह कुछ खास नहीं कर सके और शून्य पर आउट हुए। फिलहाल एडेन मार्करम चार रन और अभिषेक शर्मा दो रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
SRH vs RR Live: राहुल त्रिपाठी खाता भी नहीं खोल सके
सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम ने चार ओवर के अंदर सात पर दो विकेट गंवा दिए हैं। ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा दोनों की गेंद स्विंग कर रही है। कृष्णा ने अपने पहले ओवर में विलियम्सन को आउट किया था। इसके बाद अपने दूसरे ओवर में उन्होंने राहुल त्रिपाठी को भी पवेलियन भेजा। त्रिपाठी अपना खाता भी नहीं खोल सके थे। कृष्णा ने उन्हें विकेटकीपर सैमसन के हाथों कैच कराया। चार ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर दो विकेट पर सात रन है। फिलहाल निकोलस पूरन शून्य और अभिषेक शर्मा एक रन बनाकर क्रीज पर हैं। यह एक विकेट मेडन ओवर रहा।
SRH vs RR Live: कप्तान विलियम्सन पवेलियन लौटे
211 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को पारी के दूसरे ही ओवर में झटका लगा। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन को देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच कराया। विलियम्सन सात गेंदों पर दो रन बना सके। दो ओवर के बाद हैदराबाद ने एक विकेट गंवाकर तीन रन बना लिए हैं। फिलहाल राहुल त्रिपाठी शून्य और अभिषेक शर्मा एक रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
SRH vs RR Live: राजस्थान ने 20 ओवर में बनाए 210 रन
राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 211 रन का विशाल लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने छह विकेट गंवाकर 210 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन ने राजस्थान के लिए अपने 100वें मैच में 27 गेंदों पर 55 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। यह उनके आईपीएल करियर का 16वां अर्धशतक रहा। अपनी पारी में सैमसन ने तीन चौके और पांच छक्के लगाए।
राजस्थान की टीम भाग्यशाली रही। पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने बटलर को पूरन के हाथों कैच कराया था, लेकिन गेंद नो बॉल निकली और बटलर को जीवनदान मिला। इसके बाद बटलर ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर 58 रन की ओपनिंग साझेदारी निभाई। अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड ने यशस्वी को आउट कर साझेदारी तोड़ी। यशस्वी 16 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए।
इसके बाद उमरान मलिक ने जोस बटलर को विकेटकीपर निकोलस पूरन के हाथों कैच कराया। बटलर 28 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 35 रन बना पाए। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर पारी संभाली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 41 गेंदों पर 73 रन की साझेदारी निभाई। पडिक्कल अर्धशतक से चूक गए। वे 29 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हुए। इसमें चार चौके और दो छक्के शामिल हैं।
सैमसन भी अर्धशतक लगाने के बाद ज्यादा देर बल्लेबाजी नहीं कर सके। उनके आउट होने के बाद शिमरोन हेटमायर ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 13 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के की मदद से 32 रन की आक्रामक पारी खेली। उन्होंने रियान पराग के साथ 19 गेंदों पर 44 रन की साझेदारी निभाई। आखिरी ओवर में टी नटराजन ने हेटमायर और रियान पराग को पवेलियन भेजा। पराग नौ गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए। नाथन कूल्टर-नाइल एक रन बनाकर नाबाद रहे।