हालिया पारियों में एक के बाद एक शतक के बाद शुबमन गिल (Shubman Gill) भारतीय क्रिकेट के बड़े सितारे में तब्दील हो चले हैं
नई दिल्ली:
इसमें दो राय नहीं कि विराट कोहली के बाद आज के समय में सबसे ज्यादा जिस बल्लेबाज की चर्चा है, वह शुबमन गिल (Shubman Gill) हैं. हालिया मैचों में गिल के बल्ले से एक से बढ़कर तूफानी पारी देखने को मिली और इस प्रदर्शन के बाद फैंस को उनके भीतर अगला बड़ा सुपरस्टार दिखायी पड़ रहा है. वनडे और टी20 को मिलाकर पिछली सात में से चार पारियों में शुबमन के बल्ले से चार शतक देखने को मिले हैं. इसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में बनाया गया वनडे में दोहरा शतक भी शामिल हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल का बल्ला जब शुरुआती दो टी20 में खामोश रहा, तो उनके इस फौरमेट में टेम्प्रामेंट को लेकर सवाल उठ रहे थे, लेकिन आखिरी मुकाबले में 63 गेंदों पर नाबाद 126 रन बनाकर गिल ने आलोचकों के फिर से मुंह बंद कर दिए. यह गिल की ही पारी रही कि भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. और इसी मैच के दौरान दिखा भी कि किसी फिल्मी हीरो की तरह दिखने वाले गिल महिला प्रशंसकों में कितनी तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं.