England vs Pakistan: पाकिस्तान को लगातार दूसरी सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इंग्लैंड ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्तान में खेला गया। इस टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है और 2-0 से बढ़त भी बना ली है। पांच दिनों का टेस्ट मैच चार दिनों के भीतर ही खत्म हो गया। इंग्लैंड ने 22 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज जीती। वहीं बाबर आजम की टीम पाकिस्तान ने घर में लगातार दूसरी सीरीज गंवा दी है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 26 रनों से हराया। इसी के साथ पाकिस्तान के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बन गया।
1959 के बाद पाकिस्तान को घर में लगातार तीन हार मिली है। 63 साल के बाद पाकिस्तान की टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड बन गया। इंग्लैंड से पहले ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को घर में हराकर गए।
पाकिस्तान को मुकाबला जीतने के लिए 355 रनों की जरूरत थी। लेकिन पाकिस्तान की टीम सभी विकेट खोकर 328 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा सउद शकील ने 94 रनों की पारी खेली। उसके अलावा इमाम उल हक ने 60, अब्दुल्ला शफीक ने 45, मोहम्मद नवाज ने 45 और आगा सलमान ने 20 रन बनाए।