India vs Ireland, T20I series: भारत और आयरलैंड के खिलाफ पहला टी-20 मैच 18 अगस्त से खेला जाएगा. टी-20 सीरीज बुमराह के लिए काफी अहम होने वाला है.
India vs Ireland, T20I series:करीब 11 महीने तक मैदान से दूर रहने के बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह) (Jasprit Bumrah के फॉर्म और फिटनेस पर सभी की नजरें होंगी जब वह आयरलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे. भारतीय टीम में आईपीएल के स्टार ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा है लेकिन नजरें बुमराह पर होंगी .यह तेज गेंदबाज दो महीने बाद भारत में शुरू होने वाले वनडे विश्व कप (ODI World Cup) में भारत की रणनीति का अभिन्न अंग है. 29 वर्ष के बुमराह को पिछले साल टी20 विश्व कप से पहले आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में कमर में स्ट्रेस फ्रेक्चर हुआ था, इसके बाद उनकी सर्जरी कराई गई. पांच दिन के भीतर तीन मैचों में उन्हें अधिकतम 12 ओवर डालने हैं .इस श्रृंखला से मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर, वनडे कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को पता चलेगा कि मैच फिटनेस के मामले में बुमराह की स्थिति क्या है .
पचास ओवरों का प्रारूप हालांकि बिल्कुल अलग है जिसमें उन्हें दो, तीन या चार ओवर के स्पैल में दस ओवर डालने होंगे . बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बुमराह का गेंदबाजी करते हुए वीडियो डाला है जिसमें वह शॉर्ट गेंद और यॉर्कर सभी डाल रहे हैं , मैच हालात हालांकि बिल्कुल अलग होंगे और टीम प्रबंधन पिछले साल आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप से पहले उन्हें हड़बड़ी में उतारकर गलती कर ही चुका है.
उसके बाद से वह खेल नहीं पाये हैं . इस साल की शुरूआत में एक घरेलू श्रृंखला के लिये उन्हें चुना गया था लेकिन ऐन मौके पर उनका नाम वापिस लेना पड़ा .कैरियर के लिये खतरा बनी चोट का इलाज कराने के लिये उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी.
आयरलैंड के खिलाफ सीरीजसे बुमराह को मैच अभ्यास भी मिलेगा और एशिया कप की तैयारी भी पुख्ता होगी. दूसरी ओर एंड्रयू बालबर्नी की कप्तानी वाली आयरलैंड टीम के पास हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, बायें हाथ के स्पिनर जॉर्ज डॉकरेल जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं , भारत के खिलाफ हालांकि अभी तक वे एक भी मैच नहीं जीत सके हैं .
उनके बायें हाथ के तेज गेंदबाज जोश लिटिल पिछले साल आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिये खेले थे. बुमराह और संजू सैमसन को छोड़कर मौजूदा भारतीय टीम के सदस्य हांगझोउ में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार होंगे, वे एशियाई खेलों की तैयारी को इस सीरीज के जरिये अंतिम रूप देना चाहेंगे.
आईपीएल की खोज रिंकू और जितेश भारत के लिये T20 क्रिकेट में पदार्पण करेंगे जबकि शिवम दुबे के पास वापसी का मौका होगा, प्रसिद्ध कृष्णा भी बुमराह की तरह वापसी कर रहे हैं. बेंगलुरू के इस तेज गेंदबाज को भी कमर के स्ट्रेट फ्रेक्चर से उबरने के लिये सर्जरी करानी पड़ी थी.