पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को साधारण गेंदबाज कहा है और साथ ही कहा कि विरोधी टीम के बल्लेबाज तो ऐसे गेंदबाजों के बारे में सोचते तक नहीं हैं।
टीम इंडिया ने युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए स्क्वॉड में शामिल किया है। अर्शदीप ने अपनी गेंदबाजी से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में फिर इंटरनेशनल लेवल पर भी प्रभावित किया है और यही वजह है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया का टिकट मिला है, हालांकि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने अर्शदीप को एकदम साधारण गेंदबाज करार दिया है। आकिब ने अर्शदीप के लिए जो कुछ भी बोला है, वह भारतीय क्रिकेट फैन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा।
स्पोर्ट्स पाकटीवी पर आकिब जावेद ने कहा, ‘वह बस बेसिक गेंदबाज है। टी20 में या तो आपके पास भुवनेश्वर कुमार जैसा स्विंग होना चाहिए या फिर तेजी। या फिर आप इतने लंबे हों कि बाउंसर्स अच्छे से फेंक सकें। आपके अंदर एक ट्रेडमार्क होना चाहिए। जब आप दुनिया भर के गेंदबाजों को देखते हैं, तो यह नोटिस करते हैं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर आप नोटिस करेंगे, तो जसप्रीत बुमराह ने यॉर्कर से खुद को अलग बनाया, हार्दिक पांड्या की बाउंसर गेंदें काफी खतरनाक होती हैं। शाहीन शाह अफरीदी जबर्दस्त तरीके से गेंद को स्विंग कराते हैं और हारिस राउफ के पास स्पीड है। तो मेरे हिसाब से अर्शदीप एकदम साधारण तेज गेंदबाज है। उसके पास कोई ट्रेडमार्क नहीं है। विरोधी टीम को ऐसे गेंदबाज के बारे में सोचती तक नहीं है।’