ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए सीरीज के आखिरी वनडे इंटरनेशनल में शतक लगाया और इस दौरान उन्होंने ऐसा कुछ किया, जिसकी शायद ही किसी को उम्मीद होगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की घरेलू वनडे इंटरनेशनल सीरीज में क्लीनस्वीप किया। सीरीज का आखिरी मैच रविवार को खेला गया, जिसे मेजबान टीम ने 25 रनों से अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलियाई सीनियर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इस मैच में शतक जड़ा और साथ ही मैन ऑफ द मैच भी चुने गए। स्मिथ ने 131 गेंद पर 105 रनों की पारी खेली और इस दौरान एक छक्का लगाया। इस इकलौते छक्के कहानी भी बहुत मजेदार है। 37.2 ओवर में स्मिथ ने यह छक्का लगाया और छक्का मारते ही अंपायर से फ्री हिट की मांग करने लगे।
क्रिकेट में नो बॉल होने पर बल्लेबाज को फ्री हिट मिलता है। गेंद की लाइन लेंथ एकदम सही थी और ना ही जिमी नीशम ने ओवरस्टेप किया था। दरअसल नीशम ने जब गेंद फेंकी तब रिंग के अंदर एक फील्डर कम था और इसी वजह से स्मिथ ने नोबॉल की मांग की।
स्मिथ ने छक्का मारते ही इशारे से रिंग के अंदर खड़े फील्डरों को गिनना शुरू कर दिया। स्मिथ को ऐसे देखकर कमेंटेटर्स भी हंसने लगे और इस चीज के लिए उनकी तारीफ की। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 267 रन बनाए, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 49.5 ओवर में महज 242 रनों पर सिमट गई।