एक तरफ राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के अंदर ही एकजुट नहीं हो पा रहे हैं। रविवार को असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव कमरुल इस्लाम ने इस्तीफा दे दिया।
एक तरफ राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के अंदर ही एकजुट नहीं हो पा रहे हैं। एक के बाद एक इस्तीफों का दौर जारी है। इसी कड़ी में रविवार को असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेट्री कमरुल इस्लाम ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। कमरुल ने अपने इस्तीफे की वजह पिछले कुछ महीने में पार्टी के अंदर दिशाहीनता और नेतृत्व में भ्रम को बताया है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में कांग्रेस से कई बड़े नेता इस्तीफा दे चुके हैं। हाल ही में गुलाम नबी आजाद ने भी इस्तीफा दे दिया था।
सोनिया गांधी को संबोधित अपने पत्र में कमरुल इस्लाम चौधरी ने पार्टी में खुद को मौके देने के लिए धन्यवाद दिया है। लेकिन उन्होंने पार्टी के वर्तमान हालात पर नाखुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा है कि पिछले कुछ महीनों में असम प्रदेश कांग्रेस में जिस तरह का माहौल है, उसने मुझे यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। साथ ही उन्होंने पार्टी में गलत गतिविधियों पर भी किसी तरह की कार्रवाई न होने को लेकर भी निराश जाहिर की है।
कमरुल इस्लाम ने लिखा कि राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग की बात सामने आई थी। असम कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने सार्वजनिक रूप से इस बात को स्वीकार किया था। इसके बावजूद पार्टी द्वारा किसी तरह कड़ा एक्शन नहीं लिया गया। उन्होंने लिखा है कि इसके चलते जमीन से जुड़े पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट गया है।