PAK के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने रोहित शर्मा के बाद अब टीम इंडिया पर तंज कसा है और फैन्स के निशाने पर आ गए हैं। हफीज ने कहा कि भारत को इसलिए पसंद किया जाता है क्योंकि वह कमाई ज्यादा देता है।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर निशाना साधा और अब भारतीय टीम पर तंज कसा है। एक शो के दौरान हफीज ने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) दोनों ही भारत को इसलिए ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि वह उनका कमाऊ बच्चा है। टीम इंडिया को ‘लाडला’ बोलते हुए हफीज ने अपनी बात रखी, जो इंडियन क्रिकेट फैन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आई।
टीम इंडिया के लिए आईसीसी और एसीसी के सॉफ्ट कॉर्नर के सवाल पर हफीज ने कहा, ‘मैं इतना ज्यादा नहीं जानता लेकिन इतना जरूर जानता हूं कि हमारे यहां जो कमाऊ पूत होता है, वह सबसे प्यारा होता है, वह सबसे लाडला होता है, उसकी चुम्मियां ज्यादा ली जाती हैं। तो इंडिया जो है वह एक रेवन्यू मेकिंग देश है, और पूरी दुनिया की जो बाइलेटर सीरीज भी होती हैं, जहां पर उनकी टीम जाती है स्पॉन्सरशिप मिलती है। उनके वारे न्यारे हैं।’
हफीज ने आगे कहा, ‘तो ऐसी चीजों को नकारना बहुत मुश्किल है।’ पीटीवी स्पोर्ट्स के एंकर ने इसके बाद हफीज से पूछा, ‘मुझे एक चीज और बता दें कि यह लाडले सिर्फ इस वजह से हैं कि ये अच्छी क्रिकेट खेलते हैं या फिर लाडले इस वजह से हैं कि अच्छा पैसा कमाते हैं?’ हफीज ने तुरंत जवाब में कहा कि दूसरी वाली बात और फिर सब हंसने लगे। एशिया कप में पाकिस्तान को पहले मैच में टीम इंडिया ने पांच विकेट से हराया था। हफीज ने इससे पहले रोहित की कप्तानी पर सवाल खड़े करते हुए उन्हें कन्फ्यूज और कमजोर कप्तान बताया था और साथ ही कहा था कि वह ज्यादा लंबे समय तक कप्तानी नहीं कर पाएंगे क्योंकि इसका असर उनके प्रदर्शन पर आने लगा है।