छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक युवक पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने एसपी दफ्तर पहुंच गया। पुलिस कर्मियों ने उसे देख लिया और बोतल छीनकर उससे दूर किया। युवक अपनी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगा रहा है।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक युवक पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने एसपी दफ्तर पहुंच गया। पुलिस कर्मियों ने उसे देख लिया और बोतल छीनकर उससे दूर किया। युवक का कहना है कि उसकी पत्नी उसे बहुत परेशान कर रही है। घर से नकदी और गहने लेकर चली गई है। रायपुर में उसका लोकेशन मिल रहा है। पत्नी ने दूसरी शादी भी कर ली है और वह फोन कर धमका रही है। वह पत्नी से इतना परेशान हो गया है कि अब जीना ही नहीं चाहता है।
मिली जानकारी के मुताबिक मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। जबड़ापारा निवासी युवक अमितेश मिश्रा ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उसने लव मैरीज की है। शादी के बाद एक महीने से पत्नी घर से गायब है। पुलिस से कई बार गुहार लगा चुका है। सरकंडा थाना में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज है। उनकी पत्नी रायपुर के पुरानी बस्ती में रहती है और उसने दूसरी शादी कर ली है। पुलिस भी कोई मदद नहीं कर रही है। पत्नी और उसके परिवार वाले जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। पत्नी से प्रताड़ित होकर आत्महत्या करने एसपी दफ्तर आया हूं।
पति-पत्नी के बीच पट नहीं रही, काउंसिलिंग कराया
बिलासपुर के एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि युवक ने मई में लव मैरिज किया था। उसकी पत्नी नाराज होकर चली गई है। पहले भी उनका काउंसिलिंग कराया गया था। 10 दिन पत्नी उसके साथ रही। लड़की ने अपनी मर्जी से घर छोड़कर जाने की बात कही है। युवक को फिर से दोबारा काउंसिलिंग कराने का भरोसा दिलाया गया है। युवक एसपी दफ्तर तक आया था। उससे पेट्रोल की बोतल छीनकर पुलिसकर्मियों ने उसे समझाया। शर्मा ने बताया कि पति-पत्नी के बीच पट नहीं रही है। प्रताड़ना की बात पर पुलिस ने कहा महिला थाने का जांच करने कहा गया है।