12,489 पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती, SC और OBC सलाहकार परिषद होगी गठित, छत्तीसगढ़ ओलिंपिक भी होगा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक में बड़े बदलाव के साथ ही कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। प्रदेश के बस्तर और सरगुजा संभाग में 12,489 शिक्षकों की भर्ती होगी।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक में बड़े बदलाव के साथ ही कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। प्रदेश के बस्तर और सरगुजा संभाग में 12,489 शिक्षकों की भर्ती होगी, जिसमें 6,285 सहायक शिक्षक, 5,772 शिक्षक और 432 पद व्याख्याता के होंगे। शिक्षा विभाग के स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को प्रत्येक वर्ष के लिए 2 बोनस अंक और अधिकतम 10 बोनस अंक देने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा प्रदेश में अब अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग अलग होंगे। SC और OBC सलाहकार परिषद का गठन किया जाएगा। सीएम भूपेश ने बताया कि प्रदेश में छत्तीसगढ़ ओलिंपिक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की कोई आयु सीमा नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *