रामलीला मैदान में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की हल्ला बोल रैली, राहुल गांधी दे रहे संबोधन

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त, प्रजा महंगाई से त्रस्त, आज लोगों को जरूरत का सामान खरीदने से पहले भी दस बार सोचना पड़ रहा है। इन तकलीफों के लिए पीएम जिम्मेदार हैं।’

कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता महंगाई को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस के रैली भी आयोजित कर रही है जिसे राहुल गांधी संबोधित करेंगे। इस दौरान अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़गे, सचिन पायलट, कमलनाथ, आराधना मिश्रा, कुमारी शैलजा और भूपेश बघेल जैसे कई बड़े नेता मौजूद हैं। उधर, भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर से आमने-सामने होने जा रहे हैं। दोनों टीमों के बीच यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होना है। गुलाम नबी आजाद के करीबी नेता लगातार कांग्रेस छोड़ रहे हैं। सेंट्रल विस्टा परियोजना का एक प्रमुख हिस्सा सेंट्रल विस्टा एवेन्यू अब पूरी तरह तैयार हो गया है। देश दुनिया की बड़ी खबरें इस लाइव ब्लॉग के साथ पढ़ें…

देश में नफरत पैदा कर रहे हैं कुछ लोग

रैली की शुरुआत में ही राहुल गांधी ने कहा कि देश में नफरत फैलाई जा रही है। नफरत इसलिए फैलाई जा रही है क्योंकि कुछ लोगों को अपने भविष्य को लेकर डर है। उन्होंने कहा कि नफरत और डर का फायदा हिंदुस्तान के दो उद्योगपति उठा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *