‘भारत जोड़ो’ यात्रा के दौरान कंटेनर में सोएंगे राहुल गांधी, साथ चलेंगे कन्हैया समेत 117 ‘भारत यात्री’

कांग्रेस ने बताया कि ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में राहुल के साथ कुल 117 नेता कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा करेंगे। इनमें पार्टी के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा और कन्हैया कुमार शामिल हैं।

कांग्रेस के राहुल गांधी 148 दिनों की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलेंगे और रात में एक शिपिंग कंटेनर केबिन में सोएंगे।  कांग्रेस ने गुरुवार को ये जानकारी दी। कंटेनर केबिनों के 5 सितंबर तक कन्याकुमारी पहुंचने की उम्मीद है। 3500 किलोमीटर की यात्रा को 7 सितंबर को कन्याकुमारी से एक विशाल जनसभा के साथ झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। 2014 के लोकसभा चुनावों के बाद एक के बाद एक कई चुनाव हार चुकी कांग्रेस ने 2024 के आम चुनावों से पहले बड़े पैमाने पर जन संपर्क अभियान चलाने की योजना बनाई है। हालांकि, कांग्रेस के नेताओं ने इस यात्रा को लेकर किसी भी राजनीतिक एंगल से इनकार किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यात्रा “शांति के लिए है और विभाजित करने के लिए नहीं है”।

कांग्रेस ने बताया कि ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में राहुल गांधी के साथ कुल 117 नेता कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा करेंगे। इनमें पार्टी के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा और युवा नेता कन्हैया कुमार शामिल हैं। कन्याकुमारी से कश्मीर तक की इस यात्रा में चलने वाले इन 117 नेताओं को ‘भारत यात्री’ नाम दिया गया है और इनमें लगभग सभी वर्गों और प्रदेशों का प्रतिनिधित्व है।

कांग्रेस की ओर से जारी सूची के अनुसार, खेड़ा और कन्हैया कुमार के अलावा पार्टी के संचार विभाग के सचिव वैभव वालिया, पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री विजय इंदर सिंघला, भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष केशव चंद यादव, पूर्व महासचिव सीताराम लांबा और उत्तराखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला भी बतौर ‘भारत यात्री’ राहुल गांधी के साथ पूरी यात्रा में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *