Bangladesh vs Afghanistan Asia Cup 2022 Live: एशिया कप 2022 का तीसरा मुकाबला आज यानी के मंगलवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और बांग्लादेश (AFG vs BAN) के बीच खेला जा रहा है।
AFG vs BAN Asia Cup 2022 Live: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का तीसरा मुकाबला आज यानी के मंगलवार को अफगानिस्तान और बांग्लादेश (AFG vs BAN) के बीच खेला जा रहा है।शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का टी20 इंटरनेशनल करियर में यह 100वां मैच है। शाकिब की टीम के लिए शुरुआत सही नहीं रही है और उसने 28 के स्कोर तक ही अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं। इनमें मोहम्मद नईम (6), अनामुल हक (5), कप्तान शाकिब (11) और मुशफ़िकुर रहीम (1) के विकेट शामिल है।
BAN vs AFG Live Updates:
8:28 PM: 53 के स्कोर तक बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। अफीफ हुसैन 12 रन बनाकर पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। उन्हें राशिद खान ने पवेलियन भेजा।
8:20 PM: बांग्लादेश ने 10 ओवर की समाप्ति के बाद 4 विकेट पर 50 रन बना लिए हैं। अफीफ हुसैन और महमुदूल्लाह के बीच अब तक 22 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
8:05 PM: मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने पावरप्ले के अंदर ही बांग्लादेश को तहस-नहस कर दिया है। अफगानिस्तानी गेंदबाजों ने 28 के स्कोर पर ही बांग्लादेश के चार विकेट झटक लिए हैं। इनमें कप्तान शाकिब (11) और मुशफ़िकुर रहीम (1) के भी विकेट हैं। 8 ओवर के बाद टीम ने चार विकेट पर 35 रन बनाए हैं।
7:50 PM: शाकिब की टीम ने 13 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा दिया है। इस समय शाकिब और मुशफ़िकुर रहीम क्रीज पर है। नईम के अनामुल हक भी 5 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें भी मुजीब उर रहमान ने आउट किया। टीम ने 5 ओवर के बाद दो विकेट पर 22 रन बनाए हैं।
7:40 PM: बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही है और टीम ने 7 के स्कोर पर ही मोहम्मद नईम का विकेट गंवा दिया है। नईम ने छह रन बनाए। उन्हें मुजीब ने बोल्ड किया।
7:30 PM: बांग्लादेश की बैटिंग शुरू, मोहम्मद नईम और अनामुल हक की जोड़ी क्रीज पर उतर चुके हैं। फजल हक फारूकी के हाथों में गेंद थमाई गई है।
7:14 PM: शाकिब अल हसन का 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का टी20 इंटरनेशनल करियर में यह 100वां मैच है। वह 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले बांग्लादेश के तीसरे क्रिकेटर हैं। उनसे पहले मुशफिकुर रहीम और महमूदुल्लाह यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
7:04 PM: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जानत, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी।