जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्रैड एवांस ने भारत के खिलाफ खेले गए आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच में पांच विकेट चटकाए थे, जिसमें शतकवीर शुभमन गिल का विकेट भी शामिल था। मैच के बाद वह गिल की जर्सी के साथ दिखे।
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में दमदार बल्लेबाजी की खासकर आखिरी मैच में जहां उन्होंने ताबड़तोड़ 130 रनों की पारी खेली। जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के खिलाफ शुभमन ने जमकर रन बनाए और मैन ऑफ द सीरीज चुने गए। भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज 0-3 से गंवाने के बाद जब जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्रैड एवांस प्रेस कॉन्फ्रेन्स के लिए आए, तो उनके हाथ में गिल की जर्सी भी थी। गिल का विकेट भी एवांस के खाते में ही गया था। एवांस ने गिल की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज करार दिया।
एवांस ने मैच के बाद बताया कि वह गिल के बहुत बड़े फैन हैं और उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना उन्हें बहुत अच्छा लगता है। एवांस ने मैच के बाद शुभमन गिल की जर्सी को लेकर कहा, ‘मैं उनके सबसे बड़े फैन्स में से एक हूं। इसलिए मुझे उनकी जर्सी मिली है और अब मैं उनके खिलाफ खेल रहा हूं। aवह वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी है।’
एवांस ने आगे कहा, ‘आप पहले मैच से देख सकते हैं वह अगर सिंगल के लिए भी गेंद हिट करता है तो वहीं मारता है, जहां वह चाहता है, उसकी तकनीक इतनी मजबूत है। यह सालों की प्रैक्टिस के बाद आने वाली स्किल्स हैं। मैं उसे खेलते हुए देखता हूं और सोचता हूं कि यह कितना शानदार खिलाड़ी है। इसलिए मैं उसका बहुत बड़ा फैन हूं।’