द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में एक लंबा पोस्ट किया और दावा किया कि बॉलीवुड बाहर से जैसा दिखता है वैसा नहीं है। अब केआरके ने विवेक अग्निहोत्री पर निशाना साधा है।
कमाल राशिद खान, जिन्होंने हाल ही में अपना नाम बदलकर कमाल राशिद कुमार कर लिया। वह ट्विटर पर सेलिब्रिटीज से पंगा लेते रहते हैं। केआरके खान एक्टर्स से लेकर डायरेक्टर्स तक पर निशाना साधते हैं। इस बार केआरके ने विवेक अग्निहोत्री पर भड़ास निकाली है। दरअसल विवेक ने हाल ही में एक लंबा पोस्ट किया और दावा किया कि बॉलीवुड बाहर से जैसा दिखता है वैसा नहीं है। उन्होंने बताया कि किस तरह यहां किसी आउटसाइडर्स के लिए टिक पाना इतना आसान नहीं हैं। बॉलीवुड टैलेंट का खजाना है लेकिन कब्रिस्तान भी है। विवेक के इस पोस्ट की काफी चर्चा हो रही है। अब केआरके ने विवेक के बारे में कहा कि उनकी बातें सही हो सकती हैं लेकिन यह उनकी हताशा को दिखाता है।
विवेक अग्निहोत्री पर तंज
केआरके ने कहा कि अग्निहोत्री ने जो कुछ कहा है वह आउटसाइडर्स के लिए काफी हद तक सही है लेकिन बॉलीवुड अभी भी उनकी फिल्म को तुक्का मानता है। केआरके ने ट्वीट किया, ‘विवेक अग्निहोत्री ने जो कुछ भी बॉलीवुड के बारे में कहा वह 100 फीसदी सच नहीं लेकिन हां आउटसाइडर्स के लिए यह 90 फीसदी सच है। असल में उनका पोस्ट उनकी हताशा है क्योंकि कश्मीर फाइल्स के बाद भी बॉलीवुड उन्हें नहीं पहचानता। उनका मानना है कि उनकी फिल्म महान है लेकिन बॉलीवुड इसे तुक्का मानता है।‘
बॉलीवुड की ‘इनसाइड स्टोरी’
बता दें कि विवेक अग्निहोत्री ने जो पोस्ट लिखा था उसे ‘इनसाइड स्टोरी’ नाम दिया। विवेक ने लिखा, ‘आप जो कुछ भी देख रहे हैं वह बॉलीवुड नहीं है। असली बॉलीवुड अपनी अंधेरी गलियों में पाया जाता है। इसका निचला भाग इतना डार्क है कि एक आम आदमी के लिए इससे पार पाना मुश्किल है। इन अंधेरी गलियों में बिखरते सपने, कुचले हुए सपने, दबे हुए सपने मिल सकते हैं। बॉलीवुड अगर टैलेंट का म्यूजियम है तो यह टैलेंट का कब्रिस्तान भी है।‘