IND vs ZIM 3rd ODI Highlights: सिकंदर रजा नहीं बन पाए जिम्बाब्वे की जीत के ‘सिकंदर’, अंतिम वनडे में भारत 13 रन से जीता

भारत ने तीसरे और अंतिम वनडे में जिम्बाब्वे को 13 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली। भारत के 290 रनों के लक्ष्य के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 276 रन ही बना पाई।

IND vs ZIM Live Score 3rd ODI: भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया, जिसमें भारत ने सिकंदर रजा (115) के शतक के बावजूद 13 रन से मुकाबला जीत लिया। इस जीत के बाद भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली। भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और भारत ने जिम्बाब्वे के समाने जीत के लिए 290 रनों का लक्ष्य रखा। टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 289 रन बनाए। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम सिकंदर रजा (115) के शतक के बावजूद 49.3 ओवर में 276 रन पर ऑलआउट हो गई।

मेजबान टीम के लिए इनोसेंट काया (6), सीन विलियम्स (45), टोनी मुनयोंगा (15), रेजिस चकबवा (16), ताकुदज़्वानाशे कैटानो (13), रेयान बर्ल (8) और लुक जोंगवे (14)  कुछ खास नहीं कर सके हालांकि सिकंदर रजा ने अकेले ही मोर्चा संभालते हुए अपना शतक पूरा कर किया और ब्रैड इवांस के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 104 रनों की शतकीय साझेदारी की। सिकंदर रजा हालांकि टीम की जीत के सिकंदर नहीं बन पाए। उन्होंने 95 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्के की मदद से 115 रन बनाए।

इससे पहले, केएल राहुल और शिखर धवन की सलामी जोड़ी मैदान पर आई, दोनों खिलाड़ियों ने भारत को सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों के बीच 79 गेंदों पर अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई। केएल राहुल के रूप में भारत को पहला झटका 63 के स्कोर पर लगा। भारतीय कप्तान 46 गेंदों पर 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनको एवंस ने बोल्ड किया। धवन का साथ देने अब शुभमन गिल आए।

भारत को दूसरा झटका उपकप्तान शिखर धवन के रूप में लगा, जो 68 गेंदों में 40 रन बनाकर ब्रैड एवांस की गेंद पर सीन विलियम्स के हाथों कैच आउट हुए। उनके बाद  शुभमन गिल और ईशान किशन ने तीसरे विकेट के  लिए 140 रनों की शतकीय साझेदारी हुई। ईशान किशन अर्धशतक बनाकर रन आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद शुभमन गिल ने 82 गेंदों पर 12 चाैकों की मदद से वनडे में अपना पहला शतक पूरा किया। भारत ने पूरे 50 ओवर खेलने के बाद 8 विकेट पर 289 रनों का स्कोर बनाया है। शुभमन गिल ने 130 रनों की शतकीय पारी खेली। गिल ने 97 गेंदों पर 15 चौके और एक छक्का लगाया। जिम्बाब्वे में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का यह बेस्ट स्कोर है। जिम्बाब्वे के लिए ब्रैड इवांस ने 10 ओवर में 54 रन देकर पहली बार 5 विकेट चटकाए।

IND 289/8 (50)

ZIM 276 (49.3) 

08.55 PM : भारत ने सिकंदर रजा (115) के शतक के बावजूद 13 रन से मुकाबला जीत लिया। इस जीत के बाद भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली।

08.34 PM : सिकंदर रजा ने 87 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्के की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी कर ली है। पिछले छह मैचों में उनका यह तीसरा शतक है।

08.20 PM : सिकंदर रजा ने  अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को वापस मैच में ला दिया है। जिम्बाब्वे ने 43 ओवर के बाद सात विकेट पर 226 रन बना लिए हैं। रजा 84 रन बनाकर नाबाद हैं। वह अपने शतक की ओर बढ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *