फैन को जवाब देते हुए शाहिद अफरीदी ने लिखा ‘मैंने उसको पहले भी मना किया था कि डाइव मत मारें, इंजरी हो सकती है, आप तेज गेंदबाज हो, लेकिन बात में रिलाइज हुआ कि वो भी अफरीदी है।’
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी घुटने की चोट के चलते आगामा एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं। भारत के खिलाफ इस बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज करने वाली पाकिस्तान टीम के लिए यह बहुत बड़ा झटका है। दरअसल, पिछली बार यूएई में जब टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ये दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी तो अफरीदी ने भारतीय टॉप ऑर्डर को तहस-नहस किया था। अफरीदी ने उस दौरान रोहित शर्मा, केएल राहुल समेत विराट कोहली का बड़ा विकेट हासिल किया था। ऐसे में पाकिस्तान की टीम को एशिया कप में उनकी काफी कमी खलेगी। अगर शाहीन अपने ससुर शाहिद अफरीदी की सलाह मान लेते तो शायद ऐसा नहीं होता।
जी हां, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने हाल ही में बताया है कि उन्होंने शाहीन को चोटिल होने से बचने के लिए एक सलाह दी थी, मगर इस तेज गेंदबाज ने उनकी एक ना सुनी।
शाहिद अफरीदी ने अपने फैंस से बातचीत करने ट्विटर पर #asklala सेशन किया। इस दौरान एक फैन ने शाहिद से रिटायरमेंट वापस लेने को कहा क्योंकि शाहीन चोटिल हो गए हैं। इस फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए शाहिद ने इसका खुलासा किया।
फैन ने शाहिद अफरीदी से सवाल किया ‘लाला, शाहीन तो इंजर्ड है। आप ही रिटायरमेंट वापीस ले लें’
शाहिद अफरीदी ने जवाब में लिखा ‘मैंने उसको पहले भी मना किया था कि डाइव मत मारें, इंजरी हो सकती है, आप तेज गेंदबाज हो, लेकिन बात में रिलाइज हुआ कि वो भी अफरीदी है।’
बता दें, श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में फील्डिंग करते हुए बाउंड्री बचाने के प्रयास में शाहीन ने डाइव लगाई थी और उस दौरान वह अपना घुटना चोटिल कर बैठे थे। इस चोट के बाद से ही वह लगातार पाकिस्तान की टीम से बाहर चल रहे हैं।
शाहीन के ताजा स्कैन और रिपोर्ट को देखते हुए उन्हें चार से छह हफ्ते आराम की सलाह दी गई है। वह एशिया कप के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज भी नहीं खेल पाएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि यह स्टार तेज गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप से पहले ट्राई सीरीज के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेगी।