IPL 2023 prize money: चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का फाइनल मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जीतने वाली टीम पर पैसों की बारिश होने वाली है.
IPL 2023 Prize Money: आईपीएल 2023 का फाइनल चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें खिताब जीतने के लिए पूरा दम लगाएगी. बता दें कि धोनी की चेन्नई रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल का फाइनल मैच खेलने मैदान पर उतरने वाली है. वहीं, हार्दिक की टीम लगातार दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. बता दें कि 2008 में पहला आईपीएल खेला गया था. उस पहले सीजन में विजेता टीम को 4.8 करोड़ रुपये मिली थी. लेकिन अब यह प्राइज मनी 4 गुणा से भी ज्यादा बढ़ गई है. इस बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम पर पैसों की बरसात होने वाली है. यही नहीं हारने वाली टीम भी मालामाल होगी. इसके अलावा तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीम पर भी बीसीसीआई मेहरबान है. इन टीमों पर भी पैसों की बारिश होगी.
प्राइज मनी इस प्रकार है..
IPL विजेता – 20 करोड़
IPL उपविजेता- 13 करोड़ रुपये
बीसीसीआई इनपर भी होगा मेहरबान
IPL तीसरे नंबर की टीम- 7 करोड़ रुपये(मुंबई इंडियंस)
IPL चौथी नंबर की टीम- 6.5 करोड़ रुपये (लखनऊ सुपर जायंट्स)
IPL ऑरेंज कैप- 15 लाख रुपये
IPL पर्पल कैप- 15 लाख रुपये
IPL इमर्जिंग प्लेयर- 20 लाख रुपये
IPL मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर- 12 लाख रुपये
IPL गेम चेंजर ऑफ द सीजन- 12 लाख रुपये
IPL सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- 12 लाख रुपये
कितने बजे से देख पाएंगे फाइनल मैच, क्या-क्या है आज खास
# CSK Vs GT फाइनल मैच शाम 7:30 बजे IST से शुरू होगा जबकि टॉस शाम 7:00 बजे होगा.
# यह मैच गुजरात टाइटंस के घरेलू मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है.
# चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस ने आईपीएल एक दूसरे के खिलाफ 4 मैच खेले हैं जिसमें एक बार सीएसके तो वहीं 3 बार गुजरात की टीम को जीत मिली है.
# फाइनल शुरू होने से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्लोजिंग सेरेमनी भी होनी है..समापन समारोह भारतीय समयानुसार शाम 6:00 बजे शुरू होगा.