भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में 5 विकेट से हरा दिया है। भारत की इस जीत के साथ दीपक हुड्डा ने अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है।
तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने दूसरे वनडे मैच में शनिवार को जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने मेजबान को 161 रन पर आउट कर दिया। जवाब में भारत ने आसान लक्ष्य को हासिल करने में पांच विकेट गंवा दिये। इस जीत में भारतीय बल्लेबाजों ने भी अच्छा योगदान दिया। भारत को शुरुआत अच्छी नहीं मिली। कप्तान केएल राहुल सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद धवन (33) और शुभमन गिल (33) रन बनाए। ईशान किशन भी सस्ते में आउट हुए। जिसके बाद संजू और दीपक ने पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की।
जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली लगातार दूसरी जीत के साथ दीपक हुड्डा ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इस साल की शुरुआत में दीपक को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली। जिसके बाद से उन्होंने हर सीरीज में अपनी छाप छोड़ी है। दीपक हुड्डा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से 16 मैच (11 टी20 और पांच वनडे) खेले हैं और इन सभी मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है।
दीपक हुड्डा का इंटरनेशनल करियर अब तक शानदार रहा है और उनके टीम में होने से भारत की जीत की गारंटी पक्की रहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि हुड्डा ने जब से इंटरनेशनल डेब्यू किया है, तब से लेकर अब तक उन्होंने कुल 16 मैच खेले हैं और जिन मैचों में उनकी मौजूदगी रही है, भारत ने वो सभी मैच जीते हैं।
दीपक हुड्डा ने रोमानिया के क्रिकेटर सात्विक नादिगोतला का लगातार 15 जीत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और अब वह दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से लगातार सबसे ज्यादा 16 मैच जीते हों।