भारतीय टीम का जनवरी 2023 तक शेड्यूल पूरी तरह से पैक्ड है। एक के बाद एक सीरीज और टूर्नामेंट भारतीय टीम को खेलने हैं। भारतीय टीम सिर्फ जनवरी ही नहीं, बल्कि अगले साल भी बिजी रहने वाली है।
भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां टीम अभी दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। इसके बाद से जनवरी 2023 तक का शेड्यूल टीम इंडिया का पॉवर पैक्ड है। भारतीय टीम लगातार एक के बाद एक टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलने वाली है, जबकि इस बीच एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप भी भारत को खेलना है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम को जनवरी 2023 तक बिल्कुल भी आराम नहीं मिलने वाला है।
वहीं, अगर जनवरी 2023 के शेड्यूल की बात करें तो भारत इस समय वेस्टइंडीज में है और इसके बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के बाद सीधे एशिया कप में भारत को उतरना है। एशिया कप में भारत कम से कम 5 मैच खेल सकता है। वहीं, एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आएगी और तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी।
सितंबर में इस सीरीज का आयोजन होगा, जबकि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए जाने से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज में खेलना है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद भी टीम को आराम नहीं होगा, क्योंकि टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी की सरजमीं पर 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलने जाएगी। इसके बाद दो टेस्ट मैच बांग्लादेश में शेड्यूल हैं और फिर श्रीलंका में तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है।
3 वनडे मैच बनाम जिम्बाब्वे
एशिया कप 2022
3 T20 मैच बनाम ऑस्ट्रेलिया
3 T20 और 3 ODI बनाम साउथ अफ्रीका
T20 वर्ल्ड कप 2022
3 ODI और 3 T20 बनाम न्यूजीलैंड
2 टेस्ट बनाम बांग्लादेश
3 ODI और 3 T20 बनाम श्रीलंका