प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 10 लाख 45 हजार 950 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 10 लाख 34 हजार 303 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं तथा 10 हजार 746 मरीज अब तक इस वैश्विक महामारी में अपनी जान गवां चुके
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा यहां जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के 7298 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें कोरोना के 171 मरीज सामने आए। इसके साथ ही 127 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए, जिसके बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 901 तक पहुंच गयी है, जिनका इलाज किया जा रहा है। वहीं, संक्रमण दर बढ़कर 2़ 3 प्रतिशत तक पहुंच गयी।
नए मरीजों में इंदौर में 78 मरीज मिले, जो प्रदेश में सबसे अधिक है। इसके साथ ही भोपाल में कोरोना के 35 नए मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा जबलपुर में 15, सीहोर में 8 सहित प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 10 लाख 45 हजार 950 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 10 लाख 34 हजार 303 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं तथा 10 हजार 746 मरीज अब तक इस वैश्विक महामारी में अपनी जान गवां चुके हैं।