साझेदारी की खबर से स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी के शेयर रॉकेट बन गए। मंगलवार को कारोबार के दौरान शेयर 593.20 रुपये के हाई लेवल तक पहुंचा, जो एक दिन पहले के मुकाबले 7 फीसदी की बढ़त है।
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला समर्थित स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के साथ एक साझेदारी की है। इस साझेदारी की खबर सुन स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस के शेयर खरीदने के लिए निवेशकों के बीच होड़ मच गई। इस वजह से मंगलवार को कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर भाव 7 फीसदी तक चढ़ गया है।
क्या है साझेदारी: दरअसल, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) और स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस मिलकर एक बड़े वर्ग तक हेल्थ से जुड़े बीमा उत्पाद पहुंचाने की योजना बनाई है। इसके तहत टियर- II, टियर- III शहरों के अलावा ग्रामीण ग्राहकों तक बीमा उत्पाद की पहुंच हो सकेगी। आपको बता दें कि देश में 5 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर्स हैं। बीमा कंपनी इन सभी सेंटर्स के जरिए उत्पाद बेच सकेगी।
स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी के प्रबंध निदेशक आनंद रॉय ने कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर्स के साथ साझेदारी से ग्रामीण भारत में लोगों की विशिष्ट जरूरतों को पूरा करने वाले स्वास्थ्य बीमा उत्पादों की आसान पहुंच हो सकेगी। यह अधिक विकल्प प्रदान करने के हमारे प्रयास की दिशा में एक बड़ा कदम है।
रॉकेट बना शेयर: साझेदारी की खबर से स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी के शेयर रॉकेट बन गए। मंगलवार को कारोबार के दौरान शेयर 593.20 रुपये के हाई लेवल तक पहुंचा, जो एक दिन पहले के मुकाबले 7 फीसदी की बढ़त है। वहीं, कंपनी का मार्केट कैपिटल 34 हजार करोड़ रुपये के स्तर पर है।
बता दें कि दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला स्टार हेल्थ के प्रमोटर हैं। मार्च 2022 तिमाही के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला की 14.40 प्रतिशत और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की 3.11 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बीमा फर्म में इनकी कुल 17.51 प्रतिशत हिस्सेदारी है।