अगस्त में भारत तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा कर सकता है। इस दौरे की तारीखों का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है मगर क्रिकबज के अनुसार यह तीन वनडे 18, 20 और 22 अगस्त को खेले जा सकते हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल आगामी समय में काफी व्यस्त रहने वाला है। टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, इसके बाद भारत को वेस्टइंडीज का दौरा भी करना है। अब खबर आ रही है कि अगस्त में भारत जिम्बाब्वे दौरे पर तीन मैच की वनडे सीरीज भी खेलने जा सकती है। इस दौरे की तारीखों का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है मगर क्रिकबज के अनुसार यह तीन वनडे 18, 20 और 22 अगस्त को खेले जा सकते हैं और यह सीरीज आईसीसी वनडे सुपर लीग के अंतर्गत होगी। अब सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि इस दौरे के लिए भी क्या टीम इंडिया नया कप्तान नियुक्त करेगी।
नए दौरे के लिए नए कप्तान का मानों टीम इंडिया में रिवाज सा बन गया है। इस साल टीम इंडिया की कमान कुल 6 खिलाड़ी संभाल चुके हैं जिसमें विराट कोहली, केएल राहुल, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह संभाल चुके हैं। वहीं वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।