Gold Price Today: सोने के भाव में गिरावट जारी, चांदी में आई मजबूती, चेक करें कितना सस्ता हुआ गोल्ड

 इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के  मुताबिक सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट शुद्ध सोना 50871 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी 56583 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली।

Gold Price Today 7th July 2022: सर्राफा बाजारों में सोने की कीमतों में आज यानी गुरुवार को भी गिरावट देखने को मिल रही है। सोना 427 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है तो चांदी 134 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है।  अपने ऑल टाइम हाई रेट से सोना 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5383 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 19425 रुपये सस्ती है।

आज इतना पैसा लेकर जाएं बाजार

आज 24 कैरेट प्योर गोल्ड के लिए आपको करीब 58000 रुपये से कम चुकाने पड़ सकते हैं। वहीं, अगर 23 कैरेट के सोने से बने जेवर खरीदने जा रहे हैं तो 10 ग्राम के लिए आपको 57400 रुपये से अधिक खर्च करने पड़ सकते हैं। आपको 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड के लिए 52795, जबकि 18 कैरेट के लिए 43227 रुपये से अधिक खर्च करने पड़ेंगे। आइए जानते हैं कैसे?

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के  मुताबिक सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट शुद्ध सोना 50871 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी 56583 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। 24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो इसका रेट 52397 रुपये हो जा रहा है, वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 57636 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 58280 रुपये प्रति किलो हो गई है।  इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 64108 रुपये में देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *